Monday, September 22, 2025
25.9 C
Surat

Navratri 2025 : बांदा के इस मंदिर में क्यों उमड़ रही इतनी भीड़? सीक्रेट जान चकरा जाएगा माथा


Last Updated:

Maheshwari Devi Temple Banda : नवरात्रि की शुरुआत होते ही इस मंदिर की रौनक देखते ही बन रही है. सुबह से लोगों का जत्था पहुंच रहा है. तिल रखने की जगह नहीं है. इस मंदिर से जुड़ा सीक्रेट दूर-दूर से लोगों को खींचता रहा है.

बांदा. देशभर में आज से नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. चित्रकूट से सटे बांदा जिले के मंदिरों में भी खूब भीड़ उमड़ रही है. यहां दुर्गा माता के कई मंदिर हैं. सबकी अलग-अलग मान्यताएं हैं. नवरात्र के दिनों में सुबह से ही इन मंदिरों में भक्तों की लंबी लाइन देखने को मिलती है. भक्त माता रानी की अपने-अपने ढंग से पूजा अर्चना करते नजर आते हैं. आज हम आपको बांदा जिले के एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे लोग महेश्वरी देवी मंदिर के नाम से जानते हैं. मान्यता है कि यहां स्थापित मूर्ति मिट्टी में खुदाई करने के दौरान एक पत्थर की शिला में प्रकट मिली थी. इसके बाद लोगों ने पहले एक छोटी सी माडिया में उसे स्थापित कर पूजा शुरू कर दी.

कुम्हार को आया सपना

धीरे-धीरे लोगों की मनोकामनाएं पूरी होती गईं तो भक्तों ने मिलकर भव्य मंदिर का निर्माण कराया. अब लोग इसे महेश्वरी देवी मंदिर के नाम से जानते हैं. नवरात्रि के पहले दिन से ही इस मंदिर में अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है. प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं. मंदिर के पुजारी छोटेलाल बताते हैं कि जिस जगह ये मंदिर बना हुआ है, वहां पहले जंगल हुआ करता था. एक समय एक कुम्हार को सपना आया कि जमीन के नीचे माता की मूर्ति है. जब कुम्हार ने जमीन की खुदाई शुरू की तो एक पत्थर में प्रतिमा बैठी मिली.

लौटे वही वाले दिन

पुजारी छोटेलाल के अनुसार, इसके बाद मडिया बनाकर लोगों ने उसकी पूजा अर्चना शुरू कर दी. जैसे-जैसे भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती गईं. वैसे-वैसे भक्तों ने माता का भव्य मंदिर का निर्माण करवाया. आज यह मंदिर बांदा जिले में आस्था का केंद्र बना हुआ है. नवरात्रि के पहले दिन से ही हजारों भक्तों की भीड़ माता के दर्शन के लिए मंदिर पहुंच रही है.

authorimg

Priyanshu Gupta

Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ें

Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

बांदा के इस मंदिर में क्यों उमड़ रही इतनी भीड़? सीक्रेट जान चकरा जाएगा माथा

Hot this week

Topics

Sharadiya Navratra special importance of Maharatri Nisha Puja

Last Updated:September 22, 2025, 21:39 ISTMaharatri Nisha Puja...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img