Tuesday, September 23, 2025
30 C
Surat

Navratri 2025: माता दुर्गा का दिल रखा रहता है इस लाल फूल में, कर दें अर्पण, प्रसन्न होंगी मां, दूर होगी हर अड़चन


Last Updated:

Navratri 2025: जल्द ही नवरात्रि शुरू होने वाली है, इस अवसर पर भक्त माता को तमाम तरफ के फूल, प्रसाद वगैरह चढ़ाते हैं. पर क्या आप जानते हैं कि एक खास फूल है जो मां को बेहद प्रिय है. मान्यता है कि इसे चढ़ाने से माता बहुत खुश होती हैं और सारे दुख हर लेती हैं.

देवघर. साल भर में कुल चार बार नवरात्र का त्योहार मनाया जाता है. इनमें दो गुप्त नवरात्रि, एक चैत्र नवरात्रि और एक शारदीय नवरात्रि होती है. इन चारों नवरात्रियों में शारदीय नवरात्रि सबसे धूमधाम से मनाई जाती है. भक्त घरों, मंदिरों या पूजा पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करते हैं और पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा करते हैं. मां दुर्गा की पूजा में पुष्प अर्पण करने का खास महत्व होता है.

कई फूल ऐसे हैं जो मां दुर्गा को प्रिय नहीं होते, वहीं कई ऐसे पुष्प भी हैं जिन्हें अर्पित करने से मां दुर्गा अत्यंत प्रसन्न होती हैं और भक्त की मनोकामनाएं पूरी करती हैं. इसमें खासतौर पर लाल फूल और उससे भी बढ़कर गुड़हल के फूल का नाम सबसे ऊपर आता है.

आने वाली है नवरात्रि
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने बताया कि साल 2025 में 22 सितंबर से प्रतिपदा तिथि के साथ शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होगी और 2 अक्टूबर को विजयदशमी के साथ इसका समापन होगा. उन्होंने कहा कि अगर भक्त नवरात्रि में व्रत रखकर मां दुर्गा की पूजा और आराधना करते हैं तो जीवन में आने वाले किसी भी संकट से मां दुर्गा स्वयं उनकी रक्षा करती हैं. नवरात्रि के समय मां दुर्गा को मनपसंद पुष्प, भोग और वस्त्र अर्पित करना चाहिए.

ये फूल हैं बहुत प्रिय
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक कई पुष्प जैसे कनेल और अपराजिता मां दुर्गा को अत्यंत प्रिय हैं. लेकिन एक ऐसा फूल है जिसके बिना नवरात्रि अधूरी मानी जाती है और वह है लाल गुड़हल का फूल. दुर्गा सप्तशती में भी मां दुर्गा के लिए लाल गुड़हल पुष्प का उल्लेख मिलता है. लाल रंग साहस, सौभाग्य और शक्ति का प्रतीक माना जाता है.

मां दुर्गा आदिशक्ति हैं, इसलिए उन्हें लाल रंग बहुत प्रिय है. नवरात्रि में मां दुर्गा को लाल रंग की साड़ी, चुनरी और लाल गुड़हल का फूल अर्पण जरूर करना चाहिए. इससे मां दुर्गा प्रसन्न होकर भक्त के घर में सुख-समृद्धि का वास करती हैं और सभी दुखों का नाश होता है.

authorimg

Raina Shukla

मैंने बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज़्म में मास्टर्स किया है और गोल्ड मेडलिस्ट रही हूं. पत्रकारिता का सफर दैनिक जागरण से शुरू हुआ, फिर प्रभात खबर और ABP न्यूज़ से होते हुए अब Bharat.one Hindi …और पढ़ें

मैंने बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज़्म में मास्टर्स किया है और गोल्ड मेडलिस्ट रही हूं. पत्रकारिता का सफर दैनिक जागरण से शुरू हुआ, फिर प्रभात खबर और ABP न्यूज़ से होते हुए अब Bharat.one Hindi … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

माता दुर्गा का दिल रखा रहता है इस लाल फूल में, कर दें अर्पण, प्रसन्न होंगी मां

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

Topics

क्या सच में पैरासिटामोल लीवर खराब कर सकती है, और कितनी डोज के बाद

Last Updated:September 23, 2025, 15:21 IST अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img