Live now
Last Updated:
Navratri 2025 Day 9 Live Updates: आज शारदीय नवरात्रि का 9वां दिन और अष्टमी तिथि है. आश्विन शुक्ल अष्टमी तिथि को दुर्गा अष्टमी होती है, इसलिए आज भक्त व्रत रखकर शोभन योग में मां महागौरी और कन्या पूजा कर रहे हैं…और पढ़ें

नवरात्रि के 9वें दिन पर दुर्गा अष्टमी पर हो रही महागौरी की पूजा.
Navratri 2025 Day 9 Live Updates: आज 30 सितंबर मंगलवार को नवरात्रि का 9वां दिन और आश्विन शुक्ल अष्टमी तिथि है. अष्टमी तिथि शाम को 06:06 पी एम तक है, उदयातिथि के आधार पर दुर्गा अष्टमी आज है और सुबह से शोभन में महागौरी की पूजा है. मां दुर्गा के भक्त महा अष्टमी का व्रत रखकर महागौरी की पूजा विधि विधान से कर रहे हैं. आज सुबह से रात तक शोभन योग और सुबह 06:17 ए एम तक मूल नक्षत्र, उसके बाद से पूर्वाषाढा नक्षत्र है. आज महागौरी की पूजा के बाद कन्या पूजा है. कई स्थानों पर दुर्गा अष्टमी के दिन कन्या पूजा करते हैं, तो कुछ जगहों पर महानवमी और विजयादशमी के दिन भी कन्या पूजा होती है. महागौरी मां दुर्गा का आठवां स्वरूप हैं, जो अत्यंत ही गौर वर्ण की हैं. पौराणिक कथा के अनुसार, जब देवी पार्वती का शरीर कठोर तप और साधना से काला एवं कमजोर हो गया था, तब भगवान शिव ने उनको महागौर वर्ण प्रदान किया था. आज महागौरी की पूजा करने से सुख, समृद्धि और आयु में बढ़ोत्तरी होती है. कन्याओं को देवी का स्वरूप मानते हैं, इसलिए नवरात्रि में कन्या पूजा करके मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. आइए जानते हैं दुर्गा अष्टमी की पूजा विधि, मुहूर्त, मंत्र, भोग, आरती, कन्या पूजा और उपायों के बारे में.