Last Updated:
Durga Blessing Without Fast: इस बार आप पूरे नौ दिन का व्रत नहीं रख पा रहे हैं, तो बताए गए उपाय अपनाकर भी मां दुर्गा की विशेष कृपा पा सकते हैं. रोजाना पूजा, फूल अर्पित करना, दान देना, मंत्र जाप और सकारात्मक भक्ति से घर में सुख-समृद्धि और मानसिक शांति बनी रहती है.

Durga Blessing Without Fast: शारदीय नवरात्रि का त्योहार भक्ति और उत्साह का प्रतीक है. हर साल लोग मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा करते हैं और व्रत रखकर उनकी कृपा पाने की कोशिश करते हैं, लेकिन कई बार लोगों की व्यस्तता, स्वास्थ्य या अन्य कारणों से वे पूरे नौ दिनों का व्रत नहीं रख पाते, अगर आप भी इनमें से हैं, तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. मां दुर्गा हमेशा अपने भक्तों की भक्ति और श्रद्धा को महत्व देती हैं. छोटे-छोटे सरल उपाय अपनाकर भी आप उनकी विशेष कृपा पा सकते हैं. इस आर्टिकल में भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं नवरात्रि में व्रत ना रखने वालों के लिए आसान और प्रभावी उपाय, जिनको अपनाकर आपके घर और जीवन में सुख, शांति और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी.
1. रोजाना पूजा और फूल अर्पित करना
नवरात्रि के दिनों में देवी की नियमित पूजा करना शुभ माना जाता है. हर दिन गुड़हल का फूल मां दुर्गा को अर्पित करें. इससे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है.
2. पान का बीड़ा अर्पित करें
माना जाता है कि नवरात्रि के दौरान पान का बीड़ा देवी को अर्पित करने से मां की विशेष कृपा प्राप्त होती है. यह उपाय कार्यों में बाधाओं को दूर करने और मनोकामनाओं की पूर्ति में मदद करता है.
3. लाल रंग के आसन पर पूजा
पूजा के समय लाल ऊनी आसन पर बैठें और देवी का स्मरण करें. इससे मानसिक ऊर्जा बढ़ती है और जीवन में सकारात्मकता बनी रहती है.
4. दान करना
नवरात्रि में लाल चीजों का दान, पीतल की घंटी, अन्न, वस्त्र या धन का दान करना शुभ माना जाता है. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है और भाग्य मजबूत होता है.
5. दुर्गा चालीसा का पाठ
नवरात्रि में दुर्गा चालीसा का नियमित पाठ करने से मानसिक शांति मिलती है. यह उपाय रोगों और कर्ज जैसी परेशानियों से भी राहत दिलाता है.
6. मंत्र जाप
मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए “ॐ ह्रीं दुं दुर्गायै नमः” या “सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके, शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोस्तुते” मंत्र का जाप करें. आप चाहें तो देवी के नामों का स्मरण भी कर सकते हैं.
7. सकारात्मक सोच और भक्ति
मां दुर्गा की कृपा पाने का सबसे सरल तरीका है सच्ची भक्ति और सकारात्मक सोच. पूरे दिन में कुछ समय देवी के नाम का स्मरण करें और उनके प्रति श्रद्धा रखें.
मीडिया की दुनिया में मेरा सफर एक रेडियो जॉकी के रूप में शुरू हुआ था, जहां शब्दों की ताकत से श्रोताओं के दिलों तक पहुंच बनाना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि रही. माइक के पीछे की यह जादुई दुनिया ही थी जिसने मुझे इलेक्ट्र…और पढ़ें
मीडिया की दुनिया में मेरा सफर एक रेडियो जॉकी के रूप में शुरू हुआ था, जहां शब्दों की ताकत से श्रोताओं के दिलों तक पहुंच बनाना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि रही. माइक के पीछे की यह जादुई दुनिया ही थी जिसने मुझे इलेक्ट्र… और पढ़ें