Last Updated:
Navratri Kanya Pujan 2025: नवरात्रि की अष्टमी-नवमी तिथि को कन्या पूजन का विधान है. इस दिन लोग कन्याओं को निमंत्रण देकर अपने घर भोजन कराते हैं. इस दिन कन्या पूजन के बाद उन्हें कुछ ना कुछ विशेष उपहार जरूर दिया जाता है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि कन्या पूजन के दिन कन्याओं कौन सा उपहार देना शुभ व अशुभ है.
Kanya Pujan Niyam. हिंदू धर्म में नवरात्रि के 9 दिन सबसे पवित्र दिनों में गिने जाते हैं. नवरात्रि में माता दुर्गा के 9 रूपों की पूजा-आराधना की जाती है. सालभर में कुल चार नवरात्रि आती हैं. हर साल अश्विन माह में शारदीय नवरात्रि धूमधाम से मनाई जाती है. यह पर्व पूर्णतया जगत की देवी मां दुर्गा को समर्पित होता है. इस शुभ अवसर पर देवी मां और उनके 9 रूपों की पूजा की जाती है, साथ ही उनके निमित्त 9 दिनों तक उपवास रखा जाता है. इन 9 दिनों में विशेष रूप से अष्टमी और नवमी को कन्या पूजन का आयोजन किया जाता है.
क्या है कन्या पूजन का धार्मिक महत्व
नवरात्रि में कन्या पूजन का विशेष महत्व है. यह नवरात्रि के आठवें और नौवे दिन किया जाता है. कन्या पूजन में नौ छोटी लड़कियों को भोजन कराया जाता है और दक्षिणा आदि देकर सम्मान पूर्वक विदा किया जाता है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, इन नौ देवियों को मां दुर्गा के नौ स्वरूप माना जाता है. इसलिए विधि-विधान से कन्या का पूजन माता के स्वरूप मे किया जाता है.
कन्या को उपहार में भूल से भी ना दें ये वस्तु
नवरात्रि में कन्या पूजन के दौरान कन्या को माता के रूप मे भोजन कराया जाता है, लेकिन उन्हें विदा करते समय खाली हाथ नहीं पहुंचाया जाता है. कोई ना कोई उपहार जरूर दिया जाता है. अगर आप भी कन्या को कोई उपहार देने की सोच रहे हैं तो कन्याओं को प्लास्टिक की चीज या स्टील के बने बर्तन, कांच से बनी हुई चीज अथवा नुकीली चीज जैसे चाकू कैंची या कोई भी धारदार चीजे आदि बिल्कुल भी नहीं देना चाहिए.
कन्या को उपहार में जरूर दें यह चीजें
नवरात्रि में कन्या पूजन मे कन्या को उपहार मे अगर कुछ देना चाहे तो ऐसी वस्तु दें, जिसे माता स्वरूप कन्या इस्तेमाल कर सके. जैसे की छोटी कन्या को श्रंगार की वस्तु बहुत पसंद होती है. इसलिए श्रृंगार की वस्तु देना काफ़ी शुभ होता है. साथ ही फल, पुस्तकें, खिलौने कन्या पूजन के बाद कन्या को देना बहुत शुभ होता है.

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 7 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across …और पढ़ें
Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 7 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across … और पढ़ें