Negative Energy In Bedroom: हम सभी चाहते हैं कि दिनभर की भागदौड़ के बाद हमारा बेडरूम हमें सुकून दे, शांति दे और हमें ऐसी नींद मिले जिससे अगली सुबह हम तरोताज़ा महसूस करें, लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि कभी-कभी पूरी नींद लेने के बावजूद मन और शरीर दोनों थके-थके लगते हैं? या फिर बिना किसी वजह के मूड खराब रहता है, पार्टनर से अनबन हो जाती है या डरावने सपने सताते हैं? अगर ऐसा बार-बार हो रहा है, तो यह सिर्फ थकान या काम का तनाव नहीं, बल्कि आपके बेडरूम में मौजूद नेगेटिव एनर्जी (नकारात्मक ऊर्जा) का असर हो सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, बेडरूम सिर्फ सोने की जगह नहीं होती, बल्कि यह हमारी मानसिक, भावनात्मक और शारीरिक ऊर्जा का केंद्र होता है, अगर वहां की वाइब्स पॉजिटिव होंगी, तो नींद गहरी होगी, रिश्ते मधुर रहेंगे और मन शांत रहेगा. वहीं अगर वहां नकारात्मक ऊर्जा का जमाव है, तो चाहे कितना भी अच्छा माहौल बना लें, परेशानियां खत्म नहीं होंगी. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी, वास्तु विशेषज्ञ एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट हिमाचल सिंह से ऐसे कौन से संकेत हैं जो बताते हैं कि आपके बेडरूम में नेगेटिव एनर्जी का असर है, और उन्हें दूर करने के आसान उपाय क्या हैं.

1. बेडरूम में हर वक्त थकान महसूस होना
अगर आप रोज रात भर की नींद लेने के बाद भी सुबह उठते ही थका हुआ महसूस करती हैं, तो यह इस बात का संकेत है कि आपके बेडरूम की ऊर्जा ठीक नहीं है. नेगेटिव एनर्जी शरीर और मन दोनों को कमजोर कर देती है, जिससे दिनभर सुस्ती और मन में बेचैनी बनी रहती है, अगर ऐसा बार-बार हो रहा है, तो समझिए कमरे की ऊर्जा को शुद्ध करने की ज़रूरत है.
2. नींद के बाद भी तनाव बना रहना
अगर रात भर सोने के बाद भी सुबह उठते ही मूड खराब रहता है या दिमाग भारी लगता है, तो ये इस बात का इशारा है कि आपके बेडरूम में पॉजिटिव वाइब्स नहीं हैं. नकारात्मक ऊर्जा मानसिक संतुलन बिगाड़ती है, जिससे छोटी-छोटी बातें भी चिड़चिड़ापन या झगड़े का कारण बन जाती हैं.
3. बार-बार बुरे सपने आना
अगर नींद के दौरान डरावने या अजीब सपने आते हैं और अचानक नींद टूट जाती है, तो ये भी नेगेटिव एनर्जी की निशानी है. बुरे सपने सिर्फ डर नहीं बढ़ाते, बल्कि वे आपके मन में अनजाना तनाव और डर बैठा देते हैं. इससे नींद का चक्र बिगड़ जाता है और सुबह उठने पर दिमाग तरोताज़ा नहीं लगता.
4. रोज रात में 2 से 4 बजे के बीच नींद खुलना
वास्तु के मुताबिक, रात के ये घंटे शरीर और आत्मा के सबसे संवेदनशील पल होते हैं, अगर आपकी नींद रोज इस वक्त टूटती है, तो इसका मतलब है कि कमरे की ऊर्जा असंतुलित है. नकारात्मक ऊर्जा इस समय सबसे ज्यादा सक्रिय रहती है और आपकी नींद को प्रभावित करती है.
5. पार्टनर से बार-बार अनबन होना
अगर आप और आपके पार्टनर छोटी-छोटी बातों पर झगड़ने लगे हैं, तो यह केवल मानसिक स्थिति नहीं, बल्कि बेडरूम की एनर्जी का संकेत हो सकता है. कमरे में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव रिश्तों में टकराव और भावनात्मक दूरी बढ़ाता है. ऐसी स्थिति में जल्द ही एनर्जी को संतुलित करना जरूरी है.

बेडरूम की नेगेटिव एनर्जी दूर करने के आसान उपाय
कपूर या सेज की डंडी जलाएं
हर रात सोने से पहले कपूर या सेज की डंडी जलाएं. इससे कमरे की हवा शुद्ध होती है और कोई भी नकारात्मक शक्ति दूर रहती है. इसकी खुशबू मानसिक शांति देती है और नींद भी गहरी आती है.
नमक का कटोरा रखें
कांच के कटोरे में थोड़ा सा नमक भरकर बेडरूम के किसी कोने में रख दें. नमक प्राकृतिक रूप से नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेता है. हफ्ते में एक बार यह नमक बदलें और कटोरा धो लें. इससे कमरा पॉजिटिव वाइब्स से भर जाता है.
कुछ और छोटे उपाय
1. बेडरूम में गहरे या काले रंग की सजावट न करें.
2. टूटी या खराब चीजें तुरंत हटा दें.
3. कमरे में हल्की खुशबू वाला एयर फ्रेशनर या डिफ्यूज़र इस्तेमाल करें.
4. दिन में कुछ देर खिड़कियां खोलें ताकि सूरज की रोशनी और ताजी हवा अंदर आए.







