Friday, October 3, 2025
26 C
Surat

New Year 2025: न्यू ईयर के दिन राशि अनुसार रंग के पहनें कपड़े, पूरे साल सफल होंगे कार्य! मां लक्ष्मी की भी बरसेगी कृपा



New Year 2025 Cloth Vastu: साल 2024 की विदाई और 2025 के आगमन के कुछ ही घंटे शेष हैं. ऐसे में हर कोई अपने हिसाब से नए साल का जश्न मानने की तैयारियों में जुटा है. 31 दिसंबर की रात और नए साल का पहला दिन खास कैसे बनाया जाए? इस पर लोगों को फोकस अधिक होता है. इस दिन पहनने के लिए लोग कपड़ों की भी खरीदारी करते हैं. लेकिन, ऐसे में लोगों का सबसे बड़ा सवाल होता है कि आखिर न्यू ईयर पर किस कलर के कपड़े पहननें? वास्तु शास्त्र के मुताबिक, इस दिन अपनी राशि के अनुसार शुभ रंग के कपड़े पहनने से जीवन में सुख-शांति आती है. अब सवाल है कि आखिर किस राशि के लोग किस रंग के कपड़े पहनें. इस बारे में Bharat.one को बता रहे हैं प्रतापविहार गाजियाबाद के ज्योतिषाचार्य राकेश चतुर्वेदी-

साल के पहले दिन किस राशि के लोग किस रंग का कपड़ा पहनें, जानें-

मेष: इस राशि के लोगों के लिए वास्तु शास्त्र में लाल रंग बेहद शुभ माना गया है. इसलिए उन्हें साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को लाल रंग के कपड़े पहनने चाहिए. ध्यान रहे कि इस दिन काले रंग के कपड़े पहनने की गलती न करें. ऐसा करने से जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. साथ ही सालभर आप संकट में घिरे रह सकते हैं.

वृष: वास्तु शास्त्र के अनुसार, इस वृष राशि के लोगों को चाहिए कि वे नए साल के पहले दिन सफेद, गुलाबी और क्रीम रंग के कपड़े पहनें. सफेद रंग वृष राशि के जातकों को शांति प्रदान करेगा. साथ ही, सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ेगा. हालांकि, वृष राशि वालों को लाल रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए.

मिथुन: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, मिथुन राशि के जातकों को नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2025 को हरा रंग धारण करना चाहिए. दरअसल, हरा रंग धारण करने से उनमें रचनात्मकता और क्रिएटिविटी का संचार होता है. साथ ही सौभाग्य की प्राप्ति होती है. ऐसे में न्यू ईयर पर हरे रंग के कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है.

कर्क: ज्योतिष शास्त्र में कर्क राशि के जातकों को न्यू ईयर पर पीले रंग के कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है. इस उपाय को करने से जातकों का सोया भाग्य जागता है. साथ ही अधूरे पड़े कार्यों में सफलता मिलनी शुरू हो सकती है. हालांकि, कोशिश करें कि नए साल के पहले दिन काले कपड़े धारण करने से बचें.

सिंह: ज्योतिषाचार्य के अनुसार, सिंह राशि वालों के लिए लाल और केसरिया रंग के कपड़े पहनना बेहद शुभ माना गया है. ऐसे सिंह राशि के जातक 1 जनवरी 2025 को पीले, सुनहरे या सफेद रंग के वस्त्र भी पहन सकते हैं. ऐसा करने से उन पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बरसेगा. साथ ही घर दौलत की कमी नहीं होगी.

कन्या: शास्त्रों में कन्या राशि के जातकों को न्यू ईयर 2025 के दिन हल्के नीले, हल्के गुलाबी या फिर हरे रंग के कपड़े पहनना बेहद शुभ माना गया है. दरअसल, ये तीनों ही रंग कन्या राशि के जातकों के लिए शुभ माने गए हैं. हालांकि, न्यू ईयर पर कन्या राशि वालों को लाल रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए.

तुला: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, शास्त्रों में तुला राशि के जातकों के लिए नए साल के लिए नीले रंग को बेहद शुभ माना गया है. ऐसे में तुला राशि वालों को न्यू ईयर 2025 पर नीले वस्त्र धारण करने चाहिए. ऐसा करने से पुण्यफलों की प्राप्ति होगी. साथ ही कामयाबी के द्वार खुलने लगेंगे. हालांकि, नए साल पर काले, सफेद या गुलाबी रंग के कपड़े न पहनें.

वृश्चिक: इस राशिवालों को साल के पहले दिन महरून या लाल रंग के वस्त्र धारण करने की सलाह दी जाती है. बात दें कि, ये दोनों ही रंग वृश्चिक राशि वालों के लिए वास्तु शास्त्र में शुभ माने गए हैं. इन रंगों के कपड़े पहनने से उनकी किस्मत के द्वार खुल सकते हैं. हालांकि, वृश्चिक राशि के जातकों को नए साल पर हरे रंग के वस्त्र नहीं पहनने चाहिए.

धनु: नए साल पर धनु राशि के जातकों को पीले, नारंगी या लाल रंग के कपड़े पहनने चाहिए. ये तीनों रंग धनु राशि वालों के लिए बहुत शुभ माने गए हैं. नए साल पर इन रंग के कपड़े पहनने से सालभर खुशियों का संचार होता है. हालांकि, धनु राशि वालों को 1 जनवरी 2025 को लाल रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए.

मकर: वास्तु शास्त्र के अनुसार मकर राशि वाले लोगों को साल के पहले दिन नीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए. इस रंग को पहनने से उनकी कामयाबी की राह में आ रही सारी बाधाएं अपने आप दूर होती चली जाती हैं. उन्हें नववर्ष पर काले रंग के वस्त्रों से परहेज करना चाहिए.

कुंभ: शास्त्रों में कुंभ राशि के जातकों को बैंगनी और नीले रंग से मिलते-जुलते शेड्स वाले कपड़े पहनना शुभ माना गया गया है. माना जाता है कि नए साल के पहले दिन इन दोनों रंगों के कपड़े पहनने परिवार में सालभर सुख-समृद्धि बनी रहती है. वहीं, काले रंग के कपड़े नहीं पहनना चाहिए.

मीन: नए साल के पहले दिन मीन राशि के जातकों को पीले रंग के वस्त्र पहनना बेहद शुभ माना जाता है. बता दें कि, यह रंग उनके लिए उत्तम फल देने वाला माना गया है. इस दिन मीन राशि के लिए सुनहरे या पीले रंग के कपड़े पहनना वर्जित माना गया है.

Hot this week

gaya Belaganj 24 villages mystery of no Durga idol installation

Last Updated:October 01, 2025, 15:22 ISTGaya Kali Temple...

यही समय है, सही समय है… बाबा बागेश्वर की पाकिस्तान को नसीहत, बोले- वापस लो पाक अधिकृत कश्मीर

https://www.youtube.com/watch?v=jhIUQboA0aYधर्म बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर यात्रा...

करवाचौथ सरगी की परंपरा, नियम और भावनात्मक महत्व जानें.

Last Updated:October 03, 2025, 16:59 ISTकरवाचौथ पर सरगी...

Topics

gaya Belaganj 24 villages mystery of no Durga idol installation

Last Updated:October 01, 2025, 15:22 ISTGaya Kali Temple...

यही समय है, सही समय है… बाबा बागेश्वर की पाकिस्तान को नसीहत, बोले- वापस लो पाक अधिकृत कश्मीर

https://www.youtube.com/watch?v=jhIUQboA0aYधर्म बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर यात्रा...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img