Home Dharma New Year 2026 first day Astro remedies for Money job | naye saal mein dhan naukari prapti ke upay | नए साल 2026 के पहले दिन धन और नौकरी प्राप्ति के उपाय

New Year 2026 first day Astro remedies for Money job | naye saal mein dhan naukari prapti ke upay | नए साल 2026 के पहले दिन धन और नौकरी प्राप्ति के उपाय

0
New Year 2026 first day Astro remedies for Money job | naye saal mein dhan naukari prapti ke upay | नए साल 2026 के पहले दिन धन और नौकरी प्राप्ति के उपाय


Last Updated:

New Year 2026 Upay: नए साल 2026 का पहला दिन पौष शुक्ल त्रयोदशी तिथि, शुभ योग और रोहिणी नक्षत्र में है. 1 जनवरी को प्रदोष व्रत और गुरुवार व्रत का शुभ संयोग बना है. इस दिन आप 3 आसान उपाय करके धन, संपत्ति में बढ़ोत्तरी कर सकते हैं, वहीं नौकरी का भी योग बनेगा. आइए जानते हैं नए साल के पहले दिन धन और नौकरी प्राप्ति के उपाय.

नए साल के पहले दिन चुपके से कर दें ये 3 उपाय, पूरे साल नहीं होगी धन की कमी

New Year 2026 Upay: नए साल 2026 का प्रारंभ पौष शुक्ल त्रयोदशी तिथि, गुरुवार दिन, शुभ योग और रोहिणी नक्षत्र में है. नए साल के पहले दिन रवि योग भी है, जो रात में 10:48 पी एम से लेकर अगले दिन सुबह 07:14 ए एम तक रहेगा. साल 2026 का पहला दिन बेहद ही शुभ फलदायी है क्योंकि उस दिन प्रदोष और गुरुवार व्रत का अद्भुत संयोग बना है. भगवान शिव और भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा से आपकी मनोकामाएं पूरी होंगी. उनकी कृपा से आपके धन, धान्य, संपत्ति आदि में बढ़ोत्तरी होगी. नए साल के पहले दिन आप कुछ आसान उपाय कर सकते हैं, जिससे पूरे साल आपके धन में बढ़ोत्तरी होगी.

नए साल के पहले दिन धन और नौकरी प्राप्ति के उपाय

1. नए साल को गुरुवार व्रत है, इस दिन आप सुबह में भगवान विष्णु के साथ धन और वैभव की देवी माता लक्ष्मी की पूजा करें. भगवान विष्णु को तुलसी के पत्ते और पंचामृत का भोग लगांए और माता लक्ष्मी को खीर या सफेद मिठाई का भोग लगाएं. इसके बाद माता लक्ष्मी के चरणों में पीले रंग की कौड़ियां अर्पित कर दें.

यदि पीले रंग की कौड़ी नहीं है तो उस पर हल्दी लगा दें. दिनभर उसको पूजा स्थान पर रहने दें, फिर रात में उसे अपनी तिजोरी में या धन स्थान पर रख दें. नियमित तौर पर पूजा करें तो उस कौड़ियों को भी धूप या अगरबत्ती दिखाएं. लक्ष्मी कृपा वाली इन कौड़ियों से आपके धन और संपत्ति में वृद्धि होगी. माता लक्ष्मी के साथ विष्णु जी की पूजा करते हैं तो वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर होंगी और दांपत्य जीवन सुखमय होगा.

2. नए साल के पहले दिन 1 जनवरी को प्रदोष व्रत है. इस दिन भगवान शिव की पूजा करते हैं. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए विधि विधान से पूजा करें. उस दौरान पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक करें. शिव जी को चंदन का लेप लगाएं. एक लोटे में गंगाजल भर लें. उसमें दूध, दही, घी और शहद मिला लें. फिर ओम नम: शिवाय का मंत्रोच्चार करते हुए शिवलिंग पर जल अर्पित कर दें. उसके बाद भोलेनाथ से मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करें. शिव कृपा से आपके धन, वैभव और संपत्ति में बढ़ोत्तरी होगी.

3. 1 जनवरी 2026 को सुबह में स्नान के करने के बाद सूर्य देव की पूजा करें. सूर्य देव को जल से अर्घ्य दें. जल में लाल चंदन, लाल फूल, केसर आदि डाल दें और सूर्य मंत्र का जाप करते हुए अर्घ्य दें. इस दिन अपने पिता की सेवा करें. पूरे वर्ष पिता की सेवा का संकल्प लें. पिता की सेवा करने से सूर्य मजबूत होता है. सूर्य की कृपा से सरकारी नौकरी का योग बनता है. जो लोग बेरोजगार हैं, वे लोग देव गुरु बृहस्पति की पूजा करें. गुरु से जुड़ी वस्तुओं का दान दें. गुरु के मजबूत होने से आपको अच्छी नौकरी मिल सकती है.

About the Author

authorimg

कार्तिकेय तिवारी

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें

homeastro

नए साल के पहले दिन चुपके से कर दें ये 3 उपाय, पूरे साल नहीं होगी धन की कमी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here