Last Updated:
New Year Horoscope : 2026 में ज्योतिष (राशिफल) के आधार पर कुछ राशियों के लिए संपत्ति (जैसे घर, प्लॉट, जमीन या बड़ा निवेश) खरीदने या संपत्ति से जुड़ी शुभ अवसरों की संभावना काफी अच्छी मानी जा रही है. हालांकि हर व्यक्ति की कुंडली अलग होती है, लेकिन सामान्य ज्योतिषीय संकेतों के हिसाब से ये राशियां संपत्ति निवेश/खरीदारी के लिए शुभ योग रखती दिखती हैं.

आने वाले मार्घशी 17 तारीख को नया साल 2026 शुरू हो रहा है. इस नए साल में कुछ खास ग्रहों के बदलाव होने वाले हैं.

2026 की शुरुआत में ग्रहों की स्थिति और ज्योतिषीय गणनाओं के आधार पर, गुरु, राहु और केतु के बदलाव को देखते हुए इस साल की राशिफल को प्रसिद्ध ज्योतिषी शेल्वी ने बताया है.

बताया गया है कि आने वाले साल में इन 5 खास राशियों को संपत्ति खरीदने का अच्छा योग है. चलिए देखते हैं कौन-कौन सी राशियाँ हैं.

सिंह: अगर आप प्लान के साथ काम करेंगे तो साल भर अच्छी चीजें होती रहेंगी. आलस से बचें और सीधे ध्यान दें, इससे लगातार तरक्की मिलेगी. ऑफिस में भी अगर आप प्लान के साथ काम करेंगे तो प्रमोशन मिलना तय है. आसपास के लोग सपोर्ट करेंगे जिससे खुशी मिलेगी. अनुभवी लोगों की बात जरूर सुनें. जिम्मेदारियों पर सीधे ध्यान दें. बाहर जाते वक्त जरूरी फाइल्स संभालकर रखें. घर में मीठा बोलें. जीवनसाथी की सेहत ठीक रहेगी. बच्चों की लाइफ में शुभ कामों में रुकावटें दूर होंगी. बेवजह कर्ज न लें और न दें. माता-पिता और बड़ों से खुलकर बात करें. महिलाएं शांति से रहेंगी तो ज्यादा फायदा मिलेगा. चल-अचल संपत्ति मिलेगी.

कन्या: बिना थके मेहनत करेंगे तो इस साल आपको अच्छे फायदे मिलेंगे. बेवजह की बहस और विवाद से बचेंगे तो शांति बनी रहेगी. ऑफिस में प्रमोशन और बदलाव हो सकते हैं. पद और जिम्मेदारियाँ आपकी इच्छा के मुताबिक मिलेंगी. विदेश या बाहर जाने के मौके मिल सकते हैं. कुछ लोगों को काम से जुड़े सफर ज्यादा होंगे. दूसरों के निजी मामलों में दखल न दें. अनुभवी लोगों की सलाह जरूर लें. परिवार में बहस से बचेंगे तो परेशानियाँ दूर होंगी. पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ेगा. बच्चों की जिंदगी में शुभ काम होंगे. चल और अचल संपत्ति मिलेगी. पुराने कर्ज निपट जाएंगे. दूसरी भाषा बोलने वालों से फायदा होगा. महिलाओं के लिए भी अच्छा माहौल रहेगा.

वृश्चिक: मेहनत के हिसाब से इस साल आपको तरक्की मिलेगी. अगर आप लापरवाही और जल्दबाजी से बचेंगे तो हर काम में फायदा मिलेगा. नौकरी में आपकी इज्जत बढ़ेगी. बॉस का सपोर्ट मिलेगा जिससे पद और सैलरी बढ़ सकती है. घरवालों का साथ आपको खुशी देगा. ट्रांसफर का इंतजार है तो थोड़ा देर हो सकता है लेकिन जरूर होगा. नई नौकरी की कोशिश करेंगे तो सफलता मिलेगी. कुछ लोगों को विदेश यात्रा का मौका मिलेगा. काम से जुड़े सफर बढ़ेंगे लेकिन फायदा देंगे. दूसरों की बुराई करने से पूरी तरह बचें. घर में अच्छे काम शुरू होंगे. रिश्तेदारों के बीच एकता बढ़ेगी. युवाओं के लंबे समय से अधूरे सपने पूरे होंगे. सेहत की परेशानियां दूर होंगी. कपड़े, गहने और संपत्ति बढ़ेगी. परिवार में किसी तीसरे को दखल देने की इजाजत न दें. बिजनेस में फायदा धीरे-धीरे बढ़ेगा. विदेश व्यापार में भी सफलता मिलेगी.

धनु: अगर आप जिम्मेदारी से काम करेंगे तो यह साल जरूर तरक्की देगा. सही प्लानिंग और समय की पाबंदी आपको लगातार आगे बढ़ाएगी. ऑफिस में अगर आप कोशिश करते रहेंगे तो माहौल आपके पक्ष में रहेगा. जो पद, सैलरी या ट्रांसफर आप चाहते हैं, वो जरूर मिलेगा. लेकिन हर काम में धैर्य और सीधा ध्यान रखना जरूरी है. नई नौकरी के चक्कर में पुरानी नौकरी को छोड़ना ठीक नहीं है. बॉस से बात करते वक्त ज्यादा जोश दिखाने की बजाय शांत रहना बेहतर है. घर में समझौता करना जरूरी है. अपने पार्टनर की बातों की इज्जत करें. माता-पिता से खुलकर बात करें. चल-अचल संपत्ति मिलेगी. पैसे को फिजूल खर्ची में न उड़ाएं. महिलाओं का प्रभाव बढ़ेगा. जिनको संतान सुख चाहिए, वे कुलदेवता की पूजा करें. बिजनेस में लगातार फायदा होगा. किसी भी गैरकानूनी काम के बारे में सोचना भी ठीक नहीं है.

कुंभ: अगर आप शांत रहकर काम करेंगे तो इस साल हर चीज में फायदा मिलेगा. किसी भी समय सोच-समझकर और प्लानिंग करना जरूरी है. काम में आपकी तारीफ होगी. कुछ लोगों को नौकरी स्थायी होकर खुशी मिलेगी. लंबे समय से इंतजार कर रहे वेतन और प्रमोशन मिलेगा. साथ वालों से बेकार की बहस न करें. सही प्लानिंग और समय का ध्यान रखना ही तरक्की दिलाएगा. पैसों की आमद में रुकावटें दूर होंगी. घर में समझौता करना जरूरी है. जब अच्छा समय आए तो उसे शब्दों से खराब न करें. रिश्तेदारों से मदद मिलेगी. बच्चों की सेहत का ध्यान रखें. परिवार के मामलों में किसी तीसरे को शामिल न करें. रोज कुलदेवता की पूजा करें. खर्चों को प्लान करके करें. बिजनेस में तरक्की और ग्रोथ होगी. लेन-देन में लापरवाही न करें. महिलाओं को पुश्तैनी संपत्ति मिलेगी. संतान सुख के लिए सही इलाज मदद करेगा.
About the Author

Rajvant Prajapati
With more than 4 years above of experience in Digital Media. Currently I am working with News 18. Here, I am covering Hyperlocal News, Agriculture, Lifestyle, Health & Wellness, Beauty, Fashion, Religion an…और पढ़ें







