Sunday, December 14, 2025
30 C
Surat

North direction Vastu tips। पैसे का फ्लो बढ़ाने के उपाय


North Direction Vastu Tips: घर में पॉजिटिव एनर्जी लाने के लिए लोग कई तरीके अपनाते हैं, लेकिन जब बात पैसे के फ्लो और तरक्की की हो, तो वास्तु में दी गई कुछ छोटी-छोटी चीजें भी बड़ा असर दिखा देती हैं. अकसर हम घर की सजावट तो कर लेते हैं, लेकिन दिशा का ध्यान नहीं रखते. कई बार इसी वजह से मेहनत के बाद भी मनचाहा फायदा नहीं मिलता. ऐसे में एक खास पेंटिंग आपकी किस्मत बदल सकती है -वॉटरफॉल की पेंटिंग. कहा जाता है कि इस पेंटिंग को सही दिशा में लगाते ही घर में पैसा रुकना बंद हो जाता है और अच्छे मौके मिलने शुरू हो जाते हैं. खासकर उन लोगों के लिए ये टिप काफी मददगार मानी जाती है, जिनके बिज़नेस में कस्टमर कम आते हैं या काम में ग्रोथ अटक गई हो. वॉटरफॉल की पेंटिंग एक सिंपल-सी चीज लग सकती है, लेकिन वास्तु के अनुसार इसे घर में सही जगह लगाया जाए तो इसका असर काफी तेज माना जाता है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी, वास्तु विशेषज्ञ एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट हिमाचल सिंह. (इस आर्टिकल में पल्लवी और राधिका काल्पनिक नाम हैं.)

घर की उत्तर दिशा में लगाएं वॉटरफॉल पेंटिंग
वास्तु के अनुसार घर या दुकान की उत्तर दिशा बहुत अहम मानी जाती है. इस दिशा को नए मौके, नए क्लाइंट्स और पैसे आने की दिशा कहा जाता है, अगर उत्तर दिशा एक्टिव और सही तरीके से सेट हो, तो बिज़नेस में तेजी आने लगती है और काम रुका हुआ नहीं चलता. इसी वजह से सलाह दी जाती है कि उत्तर की दीवार पर A3 साइज में एक खूबसूरत वॉटरफॉल पेंटिंग लगाई जाए. पेंटिंग को ब्राउन कलर के फ्रेम में लगाना बेहतर माना जाता है, क्योंकि यह रंग स्थिरता और मजबूती का प्रतीक माना जाता है. जैसे ही यह पेंटिंग उस दिशा में लगती है, पैसे का फ्लो खुलने लगता है और घर में बरकत महसूस होने लगती है.

क्यों बढ़ता है पैसा और क्यों आते हैं नए मौके?
-बात साफ है-उत्तर दिशा को लेकर माना जाता है कि यह नए काम, नए ग्राहकों और कमाई के रास्ते खोलती है. वॉटरफॉल पेंटिंग इस दिशा की ऊर्जा को और भी तेज कर देती है.
-वास्तु मान्यताओं में पानी को हमेशा फ्लो और ग्रोथ का संकेत माना गया है. बहता हुआ पानी जितना साफ और तेज दिखे, उतना ही काम में तरक्की होने की उम्मीद मानी जाती है.
-इस पेंटिंग को उत्तर दिशा में लगाने से बिज़नेस वाले लोगों पर खास असर पड़ता है. दुकान या ऑफिस में इसे लगाने पर कस्टमर बढ़ने लगते हैं, लोग बार-बार खरीदारी करना शुरू करते हैं और आपकी इनकम रुकती नहीं है. कई लोग बताते हैं कि वॉटरफॉल पेंटिंग लगाने के बाद उनके काम में काफी सुधार आया और पैसा लगातार आने लगा.

Waterfall painting Vastu

कैसे लगाएं यह पेंटिंग?
-A3 साइज की वॉटरफॉल पेंटिंग चुनें.
-ब्राउन फ्रेम का इस्तेमाल करें.
-इसे उत्तर दिशा की दीवार पर लगाएं.
-पेंटिंग साफ-सुथरी और चमकीली होनी चाहिए.
-टूटे फ्रेम, फीके रंग या धूल भरी पेंटिंग का इस्तेमाल न करें.

बस इतना करने के बाद माना जाता है कि काम में रफ्तार आ जाती है और पैसों की दिक्कतें धीरे-धीरे कम होने लगती हैं.

Waterfall painting Vastu

कहां से लें यह पेंटिंग?
आप इस पेंटिंग को आसानी से ऑनलाइन सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं. कई तरह की वॉटरफॉल पेंटिंग्स उपलब्ध हैं, जिनमें से कोई भी साफ और बहते पानी वाली पेंटिंग चुनकर प्रिंट करवा सकते हैं. इसे फ्रेम करा कर तुरंत उत्तर दिशा में लगा दें.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img