वास्तु दोष की पहचान
एक बॉलीवुड डायरेक्टर का उदाहरण इस बात को और गहराई से समझाता है. उन्होंने नया बंगला बनवाया और जब उसका नक्शा जांचा गया, तो दो बड़े वास्तु दोष सामने आए-पहला, नॉर्थ ईस्ट में टॉयलेट और दूसरा, साउथ वेस्ट में एंट्री, ये दोनों ही वास्तु शास्त्र में सबसे खतरनाक दोषों में गिने जाते हैं.
कई बार लोग सोचते हैं कि वास्तु दोष का कोई साधारण उपाय कर लिया जाए, लेकिन सच्चाई यह है कि कुछ दोष ऐसे होते हैं जिनकी कोई पक्की रेमेडी नहीं होती, अगर कोई विशेषज्ञ भी झूठा वादा कर दे, तो आगे चलकर परेशानी और बढ़ सकती है. यही कारण है कि सही सलाह यही है कि अगर नया घर बनाते समय ऐसे दोष सामने आएं, तो उनमें बदलाव करने की कोशिश करनी चाहिए, बजाय इसके कि बाद में महंगे और अधूरे उपाय किए जाएं.
असली घटना से सीख
डायरेक्टर साहब को सलाह दी गई थी कि इस घर में शिफ्ट न हों, लेकिन जब वे वहां रहने लगे, तो कुछ समय बाद गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं शुरू हो गईं, यह घटना साफ बताती है कि वास्तु दोष केवल मान्यताओं की बात नहीं, बल्कि जीवन पर गहरा असर डाल सकते हैं.