Thursday, October 30, 2025
25 C
Surat

November Monthly Lucky Tarot Horoscope 2025 | Monthly Lucky Tarot Card Reading 2025 | नवंबर लकी मासिक टैरो राशिफल 2025


November Monthly Lucky Tarot Horoscope 2025: नवंबर का महीना मिथुन, सिंह, तुला समेत 5 टैरो राशिफल वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. इस मास में सूर्य, शनि समेत कई बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन करने वाला है, जिसका शुभ प्रभाव इन 5 टैरो राशिफल वालों को मिलने वाला है. साथ ही इस मास में वृश्चिक राशि में बुध, सूर्य और मंगल की युति बनेगी, जिससे त्रिग्रही योग, आदित्य मंगल योग, बुधादित्य योग, रूचक राजयोग समेत कई शुभ योग बन रहे हैं. नवंबर मास में ग्रहों का राशि परिवर्तन और शुभ योग के प्रभाव से इन 5 टैरो राशिफल वालों को पर्सनल व प्रफेशन लाइफ में कई फायदे मिलेंगे और कई मामलों में तो इस मास ईश्वर का धन्यवाद भी करेंगे. आइए जानते हैं मिथुन, सिंह, तुला समेत 5 टैरो राशिफल वालों के लिए नवंबर का महीना कैसा रहने वाला है…

मिथुन (ऐस ऑफ़ वैंड्स) टैरो नवंबर मासिक राशिफल (Mithun November Masik Tarot Rashifal)

टैरो कार्ड्स के अनुसार, नवंबर का महीना मिथुन राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है. मिथुन राशि वाले इस माह में सकारात्मक सोच के साथ एक नया प्रयास शुरू करेंगे और सफल भी होंगे. इस राशि के जो जातक काफी समय से नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनकी इच्छा पूरी होगी और करियर की शुरुआत करने का मौका भी मिलेगा. इस मास में किसी नए व्यक्ति से दोस्ती करना फायदेमंद साबित होगा और साथ मिलकर आप कोई नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं. विदेश में पढ़ाई करने की इच्छा नवंबर मास में पूरी होगी. आपके दृष्टिकोण में बदलाव आने की संभावना है और आपके विचार अधिक सकारात्मक और उत्साही हो सकते हैं. नवंबर मास में मिथुन राशि वाले करीबी रिश्तेदारों के साथ कोई बड़ा विवाद सुलझने की संभावना है और आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी बड़े धार्मिक आयोजन की योजना बना सकते हैं.

सिंह (डैथ) टैरो नवंबर मासिक राशिफल (Singh November Masik Tarot Rashifal)

टैरो कार्ड्स के अनुसार, नवंबर का महीना सिंह राशि वालों के लिए शुभ रहने वाला है. नवंबर माह में सिंह राशि वालों के मन की कई इच्छाएं पूरी होंगी और ईश्वर व भाग्य का हर कदम पर आपको सहयोग मिलेगा. नवंबर माह में आपके बिजनेस में अच्छी तरक्की देखने को मिलेगी और हर कार्य पूरे होते जाएंगे. आपके लिए शुभ फल के प्रभाव से आमदनी के कई स्त्रोत बनेंगे, जिससे बैंक बैलेंस बढ़ेगा और परिवार की सभी जरूरतों को आसानी से पूरा कर पाएंगे. परिवार में माता-पिता या संतान की सेहत खराब है तो इस मास में आपको राहत देखने को मिलेगी और आपके अंदर समझदारी भी बढ़ेगी. आर्थिक विकास के अवसर बन रहे हैं और भविष्य की योजना बनाने से जुड़े निवेश के अवसर मिल सकते है.

कन्या (एट ऑफ पेंटाकल्स) टैरो नवंबर मासिक राशिफल (Kanya November Masik Tarot Rashifal)

टैरो कार्ड्स के अनुसार, नवंबर का महीना कन्या राशि वालों के लिए बेहद खास रहने वाला है. कन्या राशि वालों की नवंबर के महीने में मकान व वाहन खरीदने की इच्छा पूरी होगी और आपके द्वारा सोचे हुए सभी कार्य ज्यादातर पूरे हो जाएंगे. किसी बड़े संकट से बचाने के लिए आप ईश्वर के आभारी होंगे और दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूमने जाने की प्लानिंग भी करेंगे. समय अनुकूल है और आपको पिछले कठिन प्रयासों का फल मिल सकता है. इस राशि के नौकरी पेशा जातकों के इस मास में सभी टारगेट पूरे होंगे और अधिकारियों व सहकर्मियों के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे. समाज की भलाई के लिए कई कार्य करेंगे और सरकार द्वारा सम्मानित भी किया जा सकता है. किसी के मुश्किल समय में उसकी मदद करने की कोशिश करें, इससे उन्हें ताकत मिलेगी.

तुला (डैथ) टैरो नवंबर मासिक राशिफल (Tula November Masik Tarot Rashifal)

टैरो कार्ड्स के अनुसार, नवंबर का महीना तुला राशि वालों के लिए अनुकूल रहने वाला है. तुला राशि वाले इस मास में काफी रिलैक्स रहेंगे और खुशियों में काफी अच्छी वृद्धि देखने को मिलेगी. आप सभी लक्ष्यों को आसानी से पूरा कर पाएंगे और धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. बिजनेस में अच्छी तरक्की को देख आपको भी विश्वास नहीं होगा, आपकी मेहनत सफल होगी और बैंक बैलेंस भी बढ़ेगा. पारिवारिक जीवन की बात करें तो इस मास में परिवार में सुख-शांति रहेगी और पारिवारिक सदस्यों के बीच एकता बनी रहेगी. किसी सरकारी अधिकारी का आपको पूरा साथ मिलेगा और अटके कार्य तुरंत पूरे होंगे. आपके जीवन में एक नया बदलाव आने वाला है और यह सकारात्मक होगा. बेहतर होगा कि आप बीती बातों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ें.

धनु (दी वर्ल्ड) टैरो नवंबर मासिक राशिफल (Dhanu November Masik Tarot Rashifal)

टैरो कार्ड्स के अनुसार, नवंबर का महीना धनु राशि वालों के लिए बेहद खास रहने वाला है. धनु राशि वाले छात्रों को विदेश में जाकर पढ़ाई करने का मौका मिलेगा. अगर आप कोई नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं, तो उसे हासिल करने के लिए आपको कुछ नए कौशल सीखने होंगे. जल्द ही कोई नई नौकरी या व्यवसाय का अवसर मिल सकता है और कुछ नया शुरू करने के लिए समय अनुकूल है. नकारात्मक चीजें इस मास में सकारात्मक हो जाएंगी और आप काफी रिलैक्स भी महसूस करेंगे. आपको अपनी योग्यताओं और क्षमताओं के अनुकूल कोई नई नौकरी मिल सकती है, और कुछ क्षेत्रों में आपको नए अनुभव भी प्राप्त हो सकते हैं. किसी अनुभवी व्यक्ति से मुलाकात फायदेमंद रहेगी. विदेश में नौकरी करने, पढ़ाई करने या बिजनेस शुरू करने के सपने जल्द ही साकार हो सकते हैं.

Hot this week

Topics

Devuthani Ekadashi Baidyanath Mandir priest reveals remedies

Last Updated:October 30, 2025, 18:05 ISTDevuthani Ekadashi 2025:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img