Home Dharma Numerology 4 personality। राहु का प्रभाव जन्मांक 4 पर

Numerology 4 personality। राहु का प्रभाव जन्मांक 4 पर

0
Numerology 4 personality। राहु का प्रभाव जन्मांक 4 पर


Last Updated:

Numerology 4 Personalit: मूलांक 4 वाले जातक राहु के प्रभाव से प्रैक्टिकल, योजनाबद्ध और मेहनती होते हैं. ये जिद्दी स्वभाव के होते हैं और दूसरों की सलाह कम मानते हैं. अनुशासन और संगठन इनके जीवन में सफलता दिलाते हैं. मूलांक 7 वालों के साथ इनके रिश्ते अनुकूल होते हैं.

राहु की ऊर्जा से कैसे पाएं सफलता? मूलांक 4 वालों के लिए सरल उपाय और लाइफ टिप्समूलांक 4 वालों का व्यक्तित्व

Numerlogy 4 Personality: अंक ज्योतिष या न्यूमेरोलॉजी हमारी जन्मतारीख के आधार पर हमारे स्वभाव, सोच और जीवन में मिलने वाली परिस्थितियों के बारे में काफी कुछ बता सकती है. हर जन्मांक का अपना अलग महत्व और प्रभाव होता है. यदि आपकी जन्मतारीख महीने के 4, 13, 22 या 31 तारीख को आती है, तो आपका मूलांक 4 माना जाता है. मूलांक 4 का स्वामी ग्रह राहु है, जो व्यक्ति के व्यक्तित्व में योजनाबद्धता, चतुराई और प्रैक्टिकल सोच का मिश्रण लाता है. मूलांक 4 वाले जातक अपनी जिंदगी में बहुत ही व्यावहारिक होते हैं. ये भावनाओं में ज्यादा उलझते नहीं, बल्कि परिस्थितियों का विश्लेषण करके आगे बढ़ना पसंद करते हैं. इनके जीवन में राहु का प्रभाव इनकी सोच को तेज, फैसलों को दृढ़ और योजनाओं को सफल बनाने में मदद करता है. ऐसे लोग हर काम को ठोस प्लानिंग के साथ करते हैं, और किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए पूरी मेहनत और लगन दिखाते हैं. हालांकि मूलांक 4 वाले अपने जिद्दी स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं. ये दूसरों की सलाह कम ही मानते हैं और अपनी सोच पर ज्यादा भरोसा करते हैं.

इसके बावजूद, अगर ये सही दिशा में अपने गुणों का इस्तेमाल करें, तो राहु की ऊर्जा इन्हें बहुत बड़े लाभ और सफलता दिला सकती है. मूलांक 4 वाले जातक अपने जीवन में संगठन और अनुशासन को महत्व देते हैं. ये अपने कार्यस्थल, घर और व्यक्तिगत जीवन में चीजों को सुव्यवस्थित रखना पसंद करते हैं. इनके लिए यह जरूरी है कि वे अपने आसपास की चीज़ों को नियमित और साफ रखें, क्योंकि इससे उनका मन शांत रहता है और ऊर्जा सही दिशा में खर्च होती है. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य रवि पराशर से.

मूलांक 4 वालों की खास विशेषताएं
1. योजनाबद्ध और प्रैक्टिकल- मूलांक 4 वाले हमेशा हर काम की अच्छी योजना बनाते हैं. वे फैसलों में जल्दबाजी नहीं करते और हर परिस्थिति का विश्लेषण करके सही कदम उठाते हैं.
2. जिद्दी स्वभाव- राहु का प्रभाव इन्हें दृढ़ और जिद्दी बनाता है. ये अकसर अपनी राय पर कायम रहते हैं और दूसरों की सलाह कम मानते हैं.
3. कम भावुक, ज्यादा तार्किक- ये अपनी भावनाओं पर ज्यादा ध्यान नहीं देते. मुश्किल समय में भी ठंडे दिमाग से सोचकर निर्णय लेते हैं.
4. सफलता की चाहत- मूलांक 4 वाले मेहनती होते हैं और जीवन में सफलता पाने के लिए पूरी मेहनत और धैर्य दिखाते हैं.

मूलांक 4 वालों के उपाय
-अपने वर्कस्टेशन और घर को साफ और व्यवस्थित रखें.
-अपने दैनिक कार्यों में अनुशासन बनाए रखें.
-नए प्रोजेक्ट्स और काम में योजनाबद्ध तरीके से कदम उठाएं.
-नकारात्मक विचारों से दूर रहें और सकारात्मक ऊर्जा पर ध्यान दें.

Numerology 4

मूलांक 4 वालों की कम्पैटिबिलिटी
मूलांक 4 वालों के लिए मूलांक 7 वाले लोग सबसे अधिक अनुकूल होते हैं. मूलांक 7 केतु से जुड़े हैं और इनके व्यक्तित्व में आध्यात्मिकता और समझदारी होती है, जो मूलांक 4 वालों की योजनाबद्ध सोच और मेहनत के साथ अच्छी तरह मेल खाती है.

Numerology 4

मूलांक 4 वालों की नॉन-कम्पैटिबिलिटी
मूलांक 4 वालों की मूलांक 2 और मूलांक 8 वालों के साथ ज्यादा अनुकूलता नहीं होती.
-मूलांक 2 चंद्रमा से जुड़ा है और इनका स्वभाव कोमल और भावुक होता है, जो मूलांक 4 के जिद्दी और प्रैक्टिकल स्वभाव से मेल नहीं खाता.
-मूलांक 8 शनि से जुड़ा है और कर्मों पर विश्वास करता है. जबकि मूलांक 4 वाले अच्छे और बुरे कर्मों की तुलना में ज्यादा व्यावहारिक होते हैं.

About the Author

authorimg

Mohit Mohit

मीडिया इंडस्ट्री में 8+ साल का अनुभव, ABP, NDTV, दैनिक जागरण और इंडिया न्यूज़ जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से जुड़कर काम किया। लाइफस्टाइल, धर्म और संस्कृति की कहानियों को रोचक अंदाज़ में प्रस्तुत करने का खास हुनर।…और पढ़ें

homedharm

राहु की ऊर्जा से कैसे पाएं सफलता? मूलांक 4 वालों के लिए सरल उपाय और लाइफ टिप्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here