Friday, September 26, 2025
26 C
Surat

Numerology 5 Women Intelligent Independent Quick Decision Makers mulank 5 Women personality । इस मूलांक की लड़कियों का दिमाग होता है कंप्यूटर से भी तेज, बनती हैं ऑफिस की फेवरेट एंप्लॉय, प्यार में करती हैं ऐसी डिमांड


Mulank 5 Personality: अगर किसी महिला की जन्म की तारीख किसी भी महीने की 5, 14 या 23 है, तो उनका मूलांक 5 होगा. अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 5 पर बुध ग्रह का प्रभाव होता है, जो बुद्धि, संवाद, चंचलता और व्यापारिक समझ का कारक माना जाता है. इस अंक के प्रभाव के कारण महिलाओं में विशेष गुण होते हैं. मूलांक 5 की महिलाएं तेज़, समझदार और आत्मनिर्भर होती हैं. भोपाल स्थित न्यूमरोलॉजिस्ट रवि पाराशर बता रहे हैं मूलांक 5 की महिलाओं के बारे में विस्तार से.

मूलांक 5 की महिलाओं का स्वभाव
मूलांक 5 की महिलाओं में एक मज़बूत आत्मविश्वास होता है. ये तेज़ निर्णय लेने में माहिर होती हैं. ये ऑफिस में बहुत अच्छे से व्यवहार करना जानतीं हैं. जिस कारण बॉस या बड़े पद पर बैठे लोग इन्हें खूब सपोर्ट करते हैं. लेकिन कभी-कभी इनका स्वभाव इतना तेज़ हो जाता है कि आसपास के लोग इन्हें ग़लत समझ बैठते हैं.

बुध ग्रह के कारण इनकी वाणी प्रभावशाली होती है. इनके अंदर शानदार कम्युनिकेशन स्किल्स होता है और इनके बोलने का ढंग इतना प्रभावशाली होता है कि लोग इनकी बातें ध्यान से सुनते हैं.

ये भी पढ़ें- Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर राशि के अनुसार करें इन चीजों का दान और खरीदारी, चमक जाएगी किस्मत!

बुध की तीव्र गति इन्हें अंदर से अस्थिर बनाती है. स्थायित्व की कमी के चलते ये महिलाएं अक्सर जीवन में बदलाव चाहती हैं. एक जगह टिककर काम करना इनके लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

रिश्तों निभाने में कैसी होती हैं मूलांक 5 की महिलाएं?
इन महिलाओं को आज़ादी बहुत पसंद होती है. अगर रिश्ते में बंधन हो या ज़्यादा नियंत्रण हो, तो वे असहज हो जाती हैं. प्यार में आजादी की डिमांड करती हैं. दोस्तों की संख्या बहुत होती है, लेकिन गहरे रिश्ते कम होते हैं. ये जब प्यार करती हैं तो पूरी तरह समर्पित होती हैं, पर इनका प्रैक्टिकल अप्रोच उन्हें रिश्तों में ज़्यादा भावुक नहीं होने देता. ये भावनाओं से ज़्यादा ये व्यावहारिक पक्ष को महत्व देती हैं.

करियर
मूलांक 5 की महिलाएं किसी भी रूटीन जॉब में लंबे समय तक नहीं टिकतीं. ये बदलाव पसंद करती हैं- इन्हें नई चीज़ें सीखना, घूमना और ट्रेंड्स से अपडेट रहना पसंद होता है. मार्केटिंग, मीडिया, टूरिज्म, पब्लिक रिलेशन, इवेंट मैनेजमेंट, सोशल मीडिया, और सेल्स जैसे फील्ड्स में ये कमाल कर सकती हैं.

बजट प्लानिंग की होती है ज़रूरत
पैसों को लेकर इनका रवैया कैजुअल होता है- ये कमाती खूब हैं, लेकिन खर्च भी बिना सोचे कर देती हैं. इन्हें बजट प्लानिंग की ज़रूरत होती है, नहीं तो असंतुलन आ सकता है.

ये भी पढ़ें-
Vastu Tips: अगर इस ओर खुलते हैं आपके घर के दरवाजे, तो फौरन हो जाएं सावधान! वरना… घर से चली जाएगी खुशहाली

सलाह और उपाय

  • हर बुधवार हरे रंग के वस्त्र पहनें और हरे फल दान करें.
  • तुलसी के पौधे की सेवा करें, इससे मन में स्थिरता आती है.
  • लिखने, बोलने और व्यक्त करने की कला को समय दें, यही इनकी असली ताकत है.

Hot this week

Topics

Kanpur Vaishno Devi Temple। कानपुर वैष्णो देवी मंदिर

Last Updated:September 26, 2025, 07:01 ISTNavratri 2025 Special:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img