Tuesday, September 23, 2025
27 C
Surat

Numerology 7 Mysterious and Independent Personality Revealed Mulank 7 Personality kaise hote hain y log । लंबे समय तक नहीं टिकता मूलांक 7 वालों का प्रेम संबंध! जानें इनके बारे में सबकुछ


Mulank 7 Personality: अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 7 बनता है. इस अंक पर केतु ग्रह का प्रभाव होता है, जिसे रहस्यमयी, स्वतंत्र विचारधारा और गहरी सोच का प्रतीक माना जाता है. मूलांक 7 के लोगों का जीवन उतार-चढ़ाव से भरा होता है, लेकिन यह अपने धैर्य, विश्लेषणात्मक क्षमता और आत्मविश्वास से हर स्थिति में आगे बढ़ते हैं. यह अपने विचारों में स्वतंत्र होते हैं और दूसरों की बातों में जल्दी नहीं आते. मूलांक 7 के लोगों के बारे में बता रहे हैं भोपाल स्थित न्यूरोलॉजिस्ट रवि पाराशर.

व्यक्तित्व
ये दिखने में आकर्षक होते हैं और बातचीत में बेहद कुशल होते हैं. इनका व्यक्तित्व दोहरा होता है, एक ओर गंभीर और चिंतनशील, दूसरी ओर दोस्तों के बीच हंसमुख और मिलनसार. जीवन में कई घटनाएं घटती हैं, लेकिन ये अपने स्वतंत्र विचारों और आत्मबल के कारण हर स्थिति का सामना करते हैं.

ये भी पढ़ें- Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर घर में इन स्थानों पर जलाएं दीपक, फिर देखें कैसे चमकता है भाग्य!

स्वभाव और सोच
ये सीधे-सादे, ईमानदार लेकिन थोड़े चतुर और जिद्दी भी होते हैं. कोई इन्हें आसानी से धोखा नहीं दे सकता. निर्णय लेने से पहले सोच-विचार करते हैं, लेकिन निर्णय लेते ही उस पर पूरी दृढ़ता से टिके रहते हैं. इनके पास सीमित लेकिन सच्चे मित्र होते हैं, और ये दोस्तों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं. परिवार में ये कम सलाह लेते हैं, इसलिए कभी-कभी दूरी बन जाती है.

शिक्षा और करियर
पढ़ाई में ये अच्छे होते हैं, विशेष रूप से विज्ञान के क्षेत्र में इनकी रुचि होती है. हालांकि गणित में थोड़े कमजोर हो सकते हैं. अगर गलत संगति में पड़ जाएं तो पढ़ाई में बाधाएं आती हैं. करियर में ये तब तक संतुष्ट नहीं होते जब तक मनचाही सफलता न मिल जाए. नौकरी में अस्थिरता दिखाते हैं, लेकिन व्यापार में अधिक सफल होते हैं.

वैवाहिक जीवन और संबंध
इनका विवाह 25 से 29 वर्ष की आयु के बीच होता है. पत्नी सुंदर, आकर्षक और व्यवहारकुशल होती हैं. ये पत्नी से प्रेम करते हैं, लेकिन मन का रहस्य छिपा कर रखते हैं. हालांकि विचारों में कभी-कभी मतभेद हो सकते हैं.

धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टिकोण
मूलांक 7 के लोग पूजा-पाठ और ध्यान में विश्वास रखते हैं, लेकिन ये इसे एकांत में करना पसंद करते हैं. ये न केवल अपने धर्म बल्कि अन्य धर्मों की जानकारी भी रखते हैं.

आर्थिक स्थिति
ये धन के मामले में बेहद सतर्क रहते हैं. छोटे से छोटा लाभ भी इनके लिए महत्वपूर्ण होता है. 35 की उम्र के बाद अच्छा घर और संपत्ति अर्जित करते हैं. यात्रा के दौरान भी सोच-समझकर खर्च करते हैं.

विशेषताएं 

  • इनका प्रेम संबंध लंबे समय तक नहीं चलता क्योंकि ये झूठी प्रशंसा करना पसंद नहीं करते.
  • इनकी गुप्त योजना बनाने की आदत व्यापार में बड़ा लाभ देती है.
  • जीवन साथी के रूप में मूलांक 4, 5 और 6 वाले लोग सबसे उपयुक्त माने जाते हैं.

ये भी पढ़ें- Astrology Tips: जीवन में चाहते हैं सुख, समृद्धि और धन-दौलत, तो काली गाय को खिलाएं ये चीजें, चमक जाएगी किस्मत!

उपाय

  • लहसुनिया रत्न (केतु हेतु) धारण करें.
  • नीला रुमाल या वस्त्र अपने पास रखें.
  • गुरुवार को गणेश जी की पूजा करें.
  • गणेश स्तोत्र या “गणपति अथर्वशीर्ष” का नियमित पाठ लाभदायक रहेगा.

Hot this week

North East Toilet and South West Entry Vastu। वास्तु दोष नॉर्थ ईस्ट टॉयलेट और साउथ वेस्ट एंट्री

Vastu Remedies: वास्तु शास्त्र घर की सकारात्मक और...

Topics

Devoted wife in Indian culture। पतिव्रता स्त्री का अर्थ क्या है

Pativrata Meaning: पति-पत्नी का रिश्ता सिर्फ साथ निभाने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img