Sunday, November 2, 2025
25.5 C
Surat

Numerology for marriage। बाईं हथेली पर लिखें लकी नंबर, दूर होंगी शादी की रुकावटें


Numerology Trick: कई बार ऐसा होता है कि रिश्ते बनते-बनते टूट जाते हैं या फिर सालों बीत जाते हैं लेकिन शादी का कोई ठिकाना नहीं लगता. घरवाले परेशान, मन उदास और ऊपर से समाज का दबाव इन सबके बीच इंसान खुद को अधूरा महसूस करने लगता है, अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है, तो अब चिंता छोड़िए, क्योंकि अंकशास्त्र यानी Numerology में इस परेशानी का एक बेहद आसान लेकिन असरदार उपाय बताया गया है. एक छोटा-सा अंक आपकी जिंदगी की दिशा बदल सकता है. न्यूमेरोलॉजी के एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर आप अपनी बाईं हथेली पर ‘अंक 6’ लिखते हैं, तो आपके जीवन में जल्द ही शुभ समाचार आ सकता है. कहते हैं यह उपाय इतना प्रभावशाली है कि “चट मंगनी पट ब्याह” जैसा परिणाम भी मिल सकता है. दरअसल, अंक 6 को प्रेम, आकर्षण और रिश्तों की मधुरता का प्रतीक माना गया है. यह अंक शुक्र ग्रह से जुड़ा होता है, जो सुंदरता, प्रेम और सौभाग्य का प्रतीक है. तो अगर आप शादी के इंतज़ार में हैं, तो यह छोटा-सा न्यूमेरोलॉजिकल ट्रिक आपके लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

शादी में रुकावट दूर करने का आसान उपाय
जिन महिलाओं की शादी बार-बार किसी वजह से रुक जाती है या सही रिश्ता नहीं मिल रहा, वे शुक्रवार के दिन अपनी बाईं हथेली पर अंक 6 लिखें. इससे जल्दी अनुकूल रिश्ता मिलने के योग बनते हैं. वह बताती हैं कि यह उपाय तब सबसे ज्यादा असर दिखाता है जब व्यक्ति इसे पूरी श्रद्धा और सकारात्मक सोच के साथ करे. क्योंकि केवल अंक लिखने से नहीं, बल्कि विश्वास और आत्मविश्वास से भी एनर्जी एक्टिव होती है.

अंक 6 कैसे और कब लिखें
शुक्रवार का दिन शुक्र ग्रह का होता है, इसलिए यह दिन सबसे शुभ माना जाता है.
1. सुबह नहाने के बाद हाथों को अच्छी तरह साफ करें.
2. फिर किसी चमकीले रंग की कलम (जैसे गुलाबी, सुनहरा या लाल) से बाएं हाथ के अंगूठे के नीचे के हिस्से पर, जो थोड़ा उभरा होता है, वहां अंक 6 लिखें.
3. यह अंक हर शुक्रवार को लिखें और कोशिश करें कि दिनभर कम से कम 50 बार इसे देखें.
कहा जाता है कि इस प्रक्रिया से शुक्र ग्रह मजबूत होता है और जल्द ही रिश्ते पक्के होने के संकेत मिलते हैं.

अंक 6 का असर और महत्व
-अंक 6 को न्यूमेरोलॉजी में बहुत शुभ माना गया है. यह प्रेम, सुंदरता, रिश्तों और सामंजस्य का प्रतीक है.
-यह अंक शुक्र ग्रह से जुड़ा है, जो जीवन में आकर्षण, संतुलन और स्थिरता लाता है, अगर किसी की कुंडली में शुक्र मजबूत हो, तो उसका जीवन खुशियों से भरा रहता है. वहीं, कमजोर शुक्र से रिश्तों में उलझनें, सौंदर्य में कमी और मन में बेचैनी आ सकती है.
-इसलिए अंक 6 को एक्टिव करना यानी शुक्र को मजबूत बनाना बेहद जरूरी माना जाता है खासकर उन लोगों के लिए जिन्हें अपने जीवन में प्यार या शादी से जुड़ी समस्याएं झेलनी पड़ रही हों.

Generated image

शुक्र को मजबूत बनाने के अतिरिक्त उपाय
1. सफेद या चमकीले रंग के कपड़े पहनें – ये रंग शुक्र की ऊर्जा को बढ़ाते हैं.
2. दूध, दही, पनीर और सफेद मिठाई का सेवन करें – ये चीज़ें शुक्र ग्रह को मजबूत बनाती हैं.
3. हर शुक्रवार माता लक्ष्मी की पूजा करें – कमल का फूल चढ़ाकर और खुशबूदार अगरबत्ती जलाकर शुक्र को प्रसन्न किया जा सकता है.
4. सकारात्मक सोच रखें – जितना आप अपने जीवन को लेकर पॉज़िटिव रहेंगे, उतना ही यह अंक प्रभाव दिखाएगा.

याद रखें – विश्वास सबसे बड़ी ताकत है
-न्यूमेरोलॉजी सिर्फ अंकों का खेल नहीं, यह आपके विश्वास और सोच की एनर्जी पर भी निर्भर करता है. जब आप किसी उपाय को पूरे भरोसे और सच्चे मन से अपनाते हैं, तो ब्रह्मांड भी आपके साथ काम करता है.
-इसलिए जब भी आप अपनी हथेली पर अंक 6 लिखें, मन में यह भावना रखें कि “मेरे जीवन में सही रिश्ता आने वाला है.” यह सोच खुद आपके आसपास सकारात्मक वाइब्रेशन फैलाती है और चीज़ें आपके पक्ष में होने लगती हैं.

Hot this week

Topics

aaj ka Vrishchik rashifal 03 November 2025 Scorpio horoscope in hindi

दरभंगा: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 3...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img