Home Dharma numerology number 3 birth date keep name starting with these letters |...

numerology number 3 birth date keep name starting with these letters | which letters are unlucky for mulank 3 | mulank 3 ke liye shubh naam akshar | मूलांक 3 वालों के नाम के लिए शुभ और अशुभ अक्षर | मूलांक 3 के लिए शुभ नाम के अक्षर

0


Numerology Number 3 Name: अंक ज्योतिष में जितना मूलांक और भाग्यांक महत्वपूर्ण होता है, उतना ही व्यक्ति का नाम भी महत्वपूर्ण होता है. उसमें भी यदि नाम की शुरूआत शुभ अक्षर से हो तो और भी अच्छा रहता है. यदि आपके मूलां​क और भाग्यांक से आपके नाम का मैच नहीं ​होता है तो व्यक्ति का जीवन असंतुलित हो सकता है. जब नाम, भाग्यांक और मूलांक एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं तो व्यक्ति तेजी से उन्नति करता है. यदि आपके बच्चे का जन्म किसी भी माह की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है तो उसके लिए शुभ अक्षर से शुरू होने वाले नाम रखने चाहिए. अशुभ अक्षर से शुरू होने वाले नाम का उसके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. आइए जानते हैं 3, 12, 21 या 30 तारीख को जन्म लेने वाले बच्चे के नाम के लिए शुभ अक्षरों के बारे में. मूलांक 3 वालों के नाम के लिए अशुभ अक्षर कौन से हैं?

3, 12, 21 या 30 का मूलांक है 3

अंक ज्योतिष में मूलांक व्यक्ति की जन्म तारीख से निकलता है. अब किसी का जन्म 3 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक 3 होगा, वहीं 12, 21 या 30 को हुआ है तो भी उसका मूलांक 3 ही होगा. जैसे 12 का मूलांक 1+2=3 होगा, ऐसे ही 21 का मूलांक 2+1=3 होगा और 30 का मूलांक 3+0=3 होगा.

मूलांक 3 का स्वामी है गुरु

अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 3 या अंक 3 का स्वामी ग्रह गुरु है. ये देवताओं के गुरु हैं. गुरु का संबंध ज्ञान से है. ऐसे में मूलांक 3 वाले लोग ज्ञानी होते हैं. उनको दूसरों को ज्ञान देना पसंद होता है. मूलांक 3 वाले का नाम शुभ अक्षर से शुरू होना चाहिए.

मूलांक 3 के शत्रु या विरोधी मूलांक

जैसा आपको पता है कि मूलांक 3 का स्वामी ग्रह गुरु है तो इनका विरोधी या शत्रु मूलांक 6 है. मूलांक 6 का स्वामी ग्रह शुक्र है, जो दैत्यों के गुरु हैं. बहुत से अंक ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि 3 और 6 में 36 का आंकड़ा होता है. इनकी आपस में बनती नहीं है.

मूलांक 3 के नाम के लिए अशुभ अक्षर

मूलांक 3 का विरोधी अंक 6 है. ऐसे में देखा जाए तो अंक ज्योतिष के अनुसार U, V और W का वैल्यू 6 होता है, जो शुक्र का प्रतिनिधि है. ऐसे में मूलांक 3 वालों के नाम की शुरूआत U, V और W वाले अक्षरों से नहीं होना चाहिए. हालांकि अंक ज्योतिष में नाम के पहले अक्षर के साथ पूरे नाम की वैल्यू महत्वपूर्ण होती है.

मूलांक 3 के नाम के लिए शुभ अक्षर

अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 3 के लिए शुभ अंकों में 1, 2, 5 और 9 माने जाते हैं. 1 का स्वामी ग्रह सूर्य, 2 का स्वामी ग्रह चंद्रमा, 5 का स्वामी ग्रह बुध और 9 का स्वामी ग्रह मंगल है. इस आधार पर मूलांक 3 वाले लोग A, I, J, Q, Y, B, K, R, E, H, N, X, F और P अक्षर से शुरू होने वाले नाम रख सकते हैं. A, I, J, Q और Y का वैल्यू 1, B, K और R का वैल्यू 2, E, H, N और X का वैल्यू 5 होती है, वहीं F और P का वैल्यू 9 होता है. इसमें भी 1 के वैल्यू वाले अक्षर मूलांक 3 के लिए अच्छे साबित हो सकते हैं.

मूलांक 3 के लिए उपाय

यदि किसी मूलांक 3 के व्यक्ति का नाम शुभ अक्षर से शुरू नहीं हो रहा है तो वह किसी योग्य अंक ज्योतिषाचार्य से मिलकर अपने पूरा नाम के वैल्यू को मूलांक और भाग्यांक के अनुकूल करा सकता है. इससे उसके नाम का शुभ प्रभाव देखने को मिल सकता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version