कोल्हापुर: ज्योतिष की तरह अंक ज्योतिष भी बहुत महत्वपूर्ण है. अंक ज्योतिष में आपकी जन्मतिथि के आधार पर आपका भविष्य बताया जाता है. अब कई लोग जानना चाहते हैं कि आने वाला नया साल 2025 उनके मूलांक के लिए कैसा रहेगा. जिनकी जन्मतिथि 4, 13, 22 और 31 है, उनका मूलांक 4 होता है. मूलांक 4 के लिए नया साल कैसा रहेगा, इस पर कोल्हापुर के ज्योतिषी राहुल कदम ने जानकारी दी है.
किसका मूलांक है 4?
बता दें कि जिन लोगों की जन्मतिथि 4, 13, 22 और 31 है, उनका मूलांक 4 होता है. इस अंक पर राहु और हर्शल ग्रह का प्रभाव होता है. हर्शल ग्रह चंचलता का प्रतीक है और राहु भ्रम का. इसलिए मूलांक 4 वाले लोग स्वभाव से थोड़ा चंचल होते हैं. ये लोग संवेदनशील और भावुक (sensitive and emotional) होते हैं. चूंकि 2025 मंगल ग्रह के प्रभाव में रहेगा, इसलिए इस साल मंगल और राहु के प्रभाव पर विशेष ध्यान देना होगा. ज्योतिषी राहुल कदम के अनुसार, मूलांक 4 वाले लोग पैसों के मामलों में बहुत अच्छे नहीं होते. इसलिए इन्हें आर्थिक मामलों में थोड़ी सतर्कता बरतनी होगी.
इस साल क्या सावधानियां रखें?
मूलांक 4 वालों को इस साल अपनी बातों के कारण गलतफहमियों का सामना करना पड़ सकता है. दूसरे व्यक्ति की बात का सही अर्थ समझने पर ध्यान देना चाहिए, नहीं तो रिश्तों में विवाद हो सकता है. इस साल बोलते समय सावधानी बरतें, वरना आपकी बातें राई का पहाड़ बन सकती हैं.
क्या नागदेव ने दिखाया चमत्कार? पकड़ने के बाद भी कोबरा लापता, डिब्बा बंद, गाड़ी लॉक, फिर कैसे हुआ गायब?
साथ ही मूलांक 4 वालों को इस साल निवेश (investing) करते समय बहुत सोच-समझकर कदम उठाना चाहिए. कोई भी निवेश फंस सकता है या नुकसान दे सकता है. शेयर खरीदने, सोना या जमीन खरीदने जैसे निवेश करते समय ध्यान रखें कि नुकसान न हो. किसी की बातों पर भरोसा करके निवेश न करें क्योंकि राहु का प्रभाव आपको नुकसान की ओर ले जा सकता है.
स्वास्थ्य का ध्यान रखें
स्वास्थ्य के लिहाज से इस साल पेट से संबंधित समस्याओं का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. बासी या बाहरी खाना खाने से बचें. ब्लैडर से जुड़ी समस्याएं और मूत्र संक्रमण (Bladder-related disorders) का खतरा भी रहेगा. सार्वजनिक टॉयलेट इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें. अगर सही देखभाल की जाए, तो आप स्वस्थ रह सकते हैं.
पूजा-पाठ का महत्व
मूलांक 4 पर राहु का प्रभाव होता है, इसलिए इस साल कालभैरव की पूजा लाभकारी रहेगी. इसके अलावा, मूलांक 9 के कारण गणपति और मारुति की पूजा भी लाभ देगी. ज्योतिषी राहुल कदम का कहना है कि कालभैरव, गणपति और मारुति की पूजा से आपकी इच्छाएं पूरी होंगी.
FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 13:35 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.