Sunday, November 2, 2025
27 C
Surat

Om Jai Jagdish Hare Aarti Lyrics in Hindi | Tulsi Vivah Par Vishnu Ji ke aarti | तुलसी विवाह पर भगवान विष्णु की आरती | ॐ जय जगदीश हरे आरती


Last Updated:

Tulsi Vivah Par Vishnu Ji Ke Aarti: तुलसी विवाह पर विष्णु की आरती करने से ग्रहदोष शांत होते हैं, मन निर्मल होता है और धर्मबल प्रबल होता है. विष्णुजी का नाम जप और आरती मन के विकारों को शांत करता है और इससे चिंता, भय और अवसाद जैसे मानसिक रोगों में लाभ होता है. यहां पढ़ें तुलसी विवाह पर विष्णुजी की आरती…

ख़बरें फटाफट

ॐ जय जगदीश हरे आरती, तुलसी विवाह पर करें भगवान विष्णु की आरती

Tulsi Vivah Om Jai Jagdish Hare: तुलसी विवाह में विष्णु आरती से घर में सत्त्वगुण का प्रभाव बढ़ता है और भगवान विष्णु की आराधना से महालक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. जब हम आरती में दीपक घुमाते हैं, तो यह हमारे जीवन के अंधकार (कष्ट, भ्रम, दुख) को मिटाकर प्रकाश (ज्ञान और सफलता) लाता है. तुलसी विवाह में विष्णु की आरती का दीपक सूर्य के तेज का प्रतीक होता है. भगवान विष्णु सृष्टि के पालनकर्ता हैं, इसलिए उनकी आराधना और आरती करने से जीवन में स्थिरता, समृद्धि और शांति आती है. यहां पढ़ें तुलसी विवाह पर विष्णुजी की आरती…

विष्णु जी की आरती ‘ॐ जय जगदीश हरे’ | Tulsi Vivah Om Jai Jagdish Hare Lyrics in Hindi

ॐ जय जगदीश हरे , स्वामी जय जगदीश हरे।
भक्त जनों के संकट, क्षण में दूर करे।ॐ जय जगदीश हरे।
जो ध्यावे फल पावे, दुःख विनसे मन का। स्वामी दुःख विनसे मन का।
सुख सम्पत्ति घर आवे, कष्ट मिटे तन का॥
ॐ जय जगदीश हरे।
मात-पिता तुम मेरे, शरण गहूं मैं किसकी, स्वामी शरण गहूं मैं किसकी।
तुम बिन और न दूजा, आस करूं जिसकी,
ॐ जय जगदीश हरे।
तुम पूरण परमात्मा, तुम अन्तर्यामी, स्वामी तुम अन्तर्यामी।
पारब्रह्म परमेश्वर, तुम सबके स्वामी,
ॐ जय जगदीश हरे।
तुम करुणा के सागर, तुम पालन-कर्ता, स्वामी तुम पालन-कर्ता।
मैं मूरख खल कामी, कृपा करो भर्ता।
ॐ जय जगदीश हरे।
तुम हो एक अगोचर, सबके प्राणपति, स्वामी सबके प्राणपति।
किस विधि मिलूं दयामय, तुमको मैं कुमति।
ॐ जय जगदीश हरे।
दीनबन्धु दुखहर्ता, तुम ठाकुर मेरे, स्वामी तुम ठाकुर मेरे।
अपने हाथ उठा‌ओ, द्वार पड़ा तेरे।
ॐ जय जगदीश हरे।
विषय-विकार मिटा‌ओ, पाप हरो देवा, स्वमी पाप हरो देवा।
श्रद्धा-भक्ति बढ़ा‌ओ, संतन की सेवा।
ॐ जय जगदीश हरे।
श्री जगदीशजी की आरती, जो कोई नर गावे, स्वामी जो कोई नर गावे।
कहत शिवानन्द स्वामी, सुख संपत्ति पावे।
ॐ जय जगदीश हरे।

भगवान विष्णु की जय, माता लक्ष्मी की जय…

homedharm

ॐ जय जगदीश हरे आरती, तुलसी विवाह पर करें भगवान विष्णु की आरती

Hot this week

Topics

Ajwain and cinnamon water for weight loss। पेट की चर्बी कम करने का तरीका

Weight Loss Tips: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img