Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

Omkareshwar Jyotirling hi tech system devotees will get new facilities updates will be received through SMS। ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में अब हाईटेक व्यवस्था, श्रद्धालुओं को मिलेंगी नई सुविधाएं, SMS शे मिलेगा अपडेट!


Last Updated:

Omkareshwar Jyotirling : कई नए बदलावों के बाद ओंकारेश्वर सिर्फ एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि एक आधुनिक तीर्थ बन गया है. यहां आकर श्रद्धालुओं को न सिर्फ मन की शांति मिलेगी, बल्कि सुविधाएं भी मिलेंगी जो उनकी यात्रा…और पढ़ें

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में हाईटेक व्यवस्था, श्रद्धालुओं को मिलेंगी नई सुविधा

भक्तों के लिए सुविधाजनक होगी ओमकारेश्वर की ट्रिप!

हाइलाइट्स

  • ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में हाईटेक सुविधाएं शुरू हुईं.
  • श्रद्धालुओं को एसएमएस से अपडेट और वालंटियर्स की जानकारी मिलेगी.
  • लाइव दर्शन और ऑनलाइन पूजन की बुकिंग वेबसाइट पर उपलब्ध.

Omkareshwar Jyotirling : मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग अब पूरी तरह बदल चुका है. यहां सिर्फ आस्था ही नहीं, तकनीक का संगम भी दिखने लगा है. देश के बारह प्रमुख ज्योतिर्लिंगों में शामिल ओंकारेश्वर अब डिजिटल तरीके से श्रद्धालुओं की सेवा में आगे बढ़ रहा है. इस बदलाव का मकसद है भीड़ को बेहतर ढंग से संभालना और हर एक श्रद्धालु को सुविधा देना.

अब जब कोई श्रद्धालु ओंकारेश्वर दर्शन के लिए आएंगे, तो उन्हें कई नई चीजें देखने को मिलेंगी. सबसे पहले तो मंदिर की प्रोटोकॉल व्यवस्था को बदला गया है. अब किसी भी आयोजन या विशेष पूजा के लिए जब श्रद्धालु बुकिंग करेंगे, तो उसे एसएमएस के जरिए वालंटियर्स का नाम और मोबाइल नंबर मिलेगा. इससे उसे मदद के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा.

मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट को भी पूरी तरह से नया रूप दिया जा रहा है. इसमें लाइव दर्शन, ऑनलाइन पूजन की बुकिंग, होटल और रेस्तरां की जानकारी, और अलग-अलग पूजाओं की सुविधा एक ही जगह उपलब्ध कराई जा रही है. अब लोग घर बैठे बाबा ओंकार की पूजा कर सकेंगे. गूगल मीट जैसे प्लेटफॉर्म पर लाइव पूजन की शुरुआत हो चुकी है. इससे विदेशों में रहने वाले श्रद्धालु भी सीधे तौर पर जुड़ सकेंगे.

खंडवा के कलेक्टर ऋषव गुप्ता के अनुसार यह सारी व्यवस्था कुंभ 2028 को ध्यान में रखते हुए की जा रही है. ताकि तब तक पूरी व्यवस्था तैयार हो और किसी को कोई दिक्कत न हो. अब मंदिर परिसर में क्राउड मैनेजमेंट को लेकर खास ध्यान दिया जा रहा है. रैम्प का उपयोग बढ़ाया जा रहा है और एग्जिट गेट से एंट्री को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इसका असर ये होगा कि भीड़ में धक्का-मुक्की की संभावना काफी कम हो जाएगी.

मंदिर में पार्थेश्वर पूजन, अभिषेक, नवग्रह शांति, कालसर्प दोष निवारण, नर्मदा पूजन जैसी पूजाएं अब ऑनलाइन बुक की जा सकती हैं. श्रद्धालु अपने नाम से पूजा कराने के लिए वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं.

homedharm

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में हाईटेक व्यवस्था, श्रद्धालुओं को मिलेंगी नई सुविधा

Hot this week

सूर्यदेव भगवान, करते सब कल्याण… रविवार को करें ये भजन, मन की शांति के लिए है जरूरी

https://www.youtube.com/watch?v=EEv5ix7zsB8धर्म रविवार को सूर्यदेव की भक्ति से जीवन में...

नवरात्रि की षष्ठी को करें मां कात्यायनी की आरती, ओम जय कात्यायनी मां, मैया जय कात्यायनी मां…

https://www.youtube.com/watch?v=8J1sZmYKK2Qधर्म Maa Katyayani Aarti: शारदीय नवरात्रि का सातवां दिन...

Dussehra lemon remedies। दशहरा पर करें नींबू से जुड़े सरल उपाय

Last Updated:September 28, 2025, 04:45 ISTDussehra 2025 Upay:...

Topics

सूर्यदेव भगवान, करते सब कल्याण… रविवार को करें ये भजन, मन की शांति के लिए है जरूरी

https://www.youtube.com/watch?v=EEv5ix7zsB8धर्म रविवार को सूर्यदेव की भक्ति से जीवन में...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img