Saturday, October 4, 2025
25.4 C
Surat

On the Navami day, a huge crowd of devotees gathered at Maa Vindhyavasini Dham, devotees reached to have darshan of Maa Siddhidatri. – Uttar Pradesh News


Last Updated:

Mirzapur News: दर्शन के लिए आए भक्त अनिल पांडेय ने Bharat.one से बताया कि धाम में दर्शन की अच्छा व्यवस्था है. यहां मां से कुछ भी मांगिए और मां सबकुछ पूरी कर देती हैं.

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश का मिर्जापुर जिले में स्थित मां विंध्यवासिनी धाम में नवमी के दिन भक्तों की भारी भीड़ उमड पड़ी. मंगला आरती के बाद से ही कतारबद्ध होकर भक्तों ने मां के धाम में शीश नवाया. सुबह से अब तक करीब एक लाख से ज्यादा भक्त दर्शन पूजन कर चुके हैं. वहीं, शाम तक 5 लाख से अधिक भक्तों के दर्शन को लेकर उम्मीद है. धाम में पहुंचे भक्तों ने कहा कि पहले से व्यवस्था बदल गई है. अब बेहद आसानी के साथ मां के धाम में दर्शन पूजन हो रहा है.

दर्शन करने आए भक्तों ने बताया यहां का हाल

दर्शन के लिए आए भक्त अनिल पांडेय ने Bharat.one से बताया कि धाम में दर्शन की अच्छा व्यवस्था है. यहां पर पंडा ने बेहतर व्यवस्था की है. मेरा जब से जन्म हुआ है, तबसे यहां पर आ रहा हूँ. 20 वर्षो से हर मंगलवार को मां का हमेशा मंगला आरती देखता हूँ. मां से कुछ भी मांगिए और मां सबकुछ पूरी कर देती है. इस बार यहां पर बेहतरीन व्यवस्था की गई है. प्रशासनिक व्यवस्था भी बेहतर की गई है. दर्शन में कुछ ही मिनटों का समय लग रहा है, जहां कुछ ही देर दर्शन मिल जा रहा है.

नहीं है कोई तुलना

मानवेंद्र सिंह ने बताया कि पहले से शानदार व्यवस्था है. इनकी तुलना किसी अन्य राज्यों के मंदिरों से नहीं की जा सकती है. चाहे काशी विश्वनाथ हो या मां विंध्यवासिनी धाम हो. इतना भव्य और सुंदर बन गया है कि सारी समस्या दूर हो गई है. पहले यहां पर गालियां संकरी थी. दिक्कतें होती थी. योगी आदित्यनाथ ने सारी सुविधा को कर दिया है. हम चाहते हैं कि वह प्रधानमंत्री बने.

गाड़ियों के जाम से मिली मुक्ति

उत्तम सिंह ने बताया कि पहले की अपेक्षा बेहतरीन व्यवस्था है. कॉरिडोर बनने के बाद शानदार तरीके से दर्शन हो रहा है. पहले यहां पर गाड़ियों का जाम लगता था और के लिए भी गलियों में काफी लाइन लगती थी. अब पूरी तरह से व्यवस्था बदल गई है. योगी आदित्यनाथ ने पूरे दरबार को बदल दिया है. अब कोई परेशानी नहीं होती है. सनातन धर्म के लिए सबसे ज्यादा काम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

मां विंध्यवासिनी धाम में लगा भक्तों का हुजूम, नवमी पर लोगों ने टेका माथा

Hot this week

Shani Pradosh Vrat Katha in hindi | शनि प्रदोष व्रत कथा

Last Updated:October 04, 2025, 04:06 ISTShani Pradosh Vrat...

Topics

Shani Pradosh Vrat Katha in hindi | शनि प्रदोष व्रत कथा

Last Updated:October 04, 2025, 04:06 ISTShani Pradosh Vrat...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img