Last Updated:
Lucky Sign Star In Palmistry Meaning: किसी व्यक्ति के हाथ में स्टार का निशान होता है तो वह बेहद शुभ माना जाता है. सूर्य पर्वत पर स्टार का निशान व्यक्ति के यश और कीर्ति को बढ़ाने वाला होता है. हस्तरेखा विशेषज्ञ दर्शन पाठक से जानते हैं कि स्टार का निशान कहां पर होता है, जो व्यक्ति रातोंरात रोडपति से करोड़पति बन जाता है.
Lucky Sign Star In Palmistry: हस्तरेखा शास्त्र में हाथ पर बने निशान आपकी उन्नति, सफलता और असफलता को दिखाते हैं. हथेली में कुछ शुभ और अशुभ निशान होते हैं. यदि शुभ निशान हैं तो आपकी किस्मत चमकाने में मददगार होंगे, वहीं अशुभ निशान आपकी बदकिस्मती के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं. हस्तरेखा शास्त्र में स्टार का चिह्न शुभ होता है. यदि आपके हाथ में स्टार का चिह्न है तो आप रातोंरात रोडपति से करोड़पति बन सकते हैं. शर्त यह है कि स्टार चिह्न शुभ स्थान पर होना चाहिए. हस्तरेखा शास्त्र के विशेषज्ञ दर्शन पाठक बताते हैं कि स्टार का शुभ चिह्न आपकी हथेली के किसी पर्वत पर है, यह महत्वपूर्ण है. जिस पर्वत पर स्टार होगा, उसका मतलब उसके अनुसार होगा.
बुध पर्वत पर स्टार का निशान
हस्तरेखा विशेषज्ञ दर्शन पाठक का कहना है कि यदि स्टार का निशान बुध पर्वत पर है तो यह उस व्यक्ति को रिसर्च की दुनिया में लेकर जाता है. बुध पर्वत हाथ में सबसे छोटी अंगुली के ठीक नीचे होता है. बुध पर्वत का स्टार व्यक्ति को उसके फील्ड में शोध कराता है. इससे आपके लिए आगे बढ़ने के अवसर बनते हैं.
सूर्य पर्वत का स्टार दिलाता है नाम और शोहरत
यदि किसी व्यक्ति के हाथ में सूर्य पर्वत पर स्टार का निशान हो तो उस व्यक्ति का नाम और शोहरत होता है. वो जो कार्य करता है, उससे उसके यश और कीर्ति में बढ़ोत्तरी होती है. सूर्य पर्वत अनामिका अंगुली यानि रिंग फिंगर के ठीक नीचे स्थित होता है. यह किसी में उठा हुआ, धंसा या चपटा हो सकता है. इसके भी अलग मतलब होते हैं.
शनि पर्वत का स्टार अचानक बनाता है करोड़पति
इसी तरह से किसी व्यक्ति के हाथ में शनि पर्वत के नीचे स्टार का निशान होता है, तो वह आदमी रातोंरात रोडपति से करोड़पति हो सकता है. शनि का स्टार व्यक्ति को सीधे रंक से राजा बना देता है. उस व्यक्ति का अचानक से भाग्योदय होता है. उसके पास धन, दौलत, शोहरत की कोई कमी नहीं रहती है.
गलत काम से हो सकती है दुर्घटना
दर्शन पाठक बताते हैं कि शनि पर्वत का स्टार रातोंरात राजा बना तो देता है लेकिन शर्त यह है कि उस व्यक्ति को पैसों का गलत जगह पर उपयोग नहीं करना चाहिए. यदि आप उस पैसे का अच्छे कार्यों में उपयोग करेंगे तो वह आपके लिए शुभ होगा. यदि उस पैसे का गलत उपयोग करेंगे तो 2 साल के अंदर उसका एक्सीडेंट हो सकता है. शनि पर्वत मध्यमा अंगुली यानि बीच वाली अंगुली के ठीक नीचे होता है.
गुरु पर्वत का स्टार कराता है भाग्योदय
यदि किसी व्यक्ति के हाथ में तर्जनी अंगुली के ठीक नीचे गुरु पर्वत पर स्टार का निशान है तो उस व्यक्ति का अपने जीवन काल में अचानक से भाग्योदय होता है और यह शुभ समय 2 साल तक रहता है. बड़े लोगों से मेल मुलाकात होती है. उनसे आपको लाभ होता है.
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें







