Tuesday, September 30, 2025
28 C
Surat

Panchak January 2025 Date: नए साल की शुरूआत में लगेगा चोर पंचक, 5 दिन न करें 4 काम, वरना होगी हानि, जानें तारीख, समय



नए साल का शुभांरभ आज 1 जनवरी से हुआ है. नए साल की शुरूआत में ही पंचक लगने जा रहा है. इस पंचक की शुरूआत शुक्रवार से होगी, इस वजह से यह चोर पंचक होगा. चोर पंचक के 5 दिन लोगों को काफी सावधान रहने की जरूरत होती है. चोर पंचक में 4 कार्यों को करने की मनाही होती है. य​​दि आप इन कार्यों को करते हैं तो आपको धन हानि हो सकती है. चोर पंचक को अशुभ फलदायी पंचक माना जाता है. उज्जैन के महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिषाचार्य डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं कि चोर पंचक कब से लग रहा है? चोर पंचक का समापन कब होगा? चोर पंचक में क्या नहीं करना चाहिए?

चोर पंचक 2025 प्रारंभ समय
नए साल 2025 में चोर पंचक का प्रारंभ 3 जनवरी दिन शुक्रवार को सुबह 10 बजकर 47 मिनट से हो रहा है. चोर पंचक के दिन पौष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है और उस दिन पौष विनायक चतुर्थी व्रत है.

चोर पंचक 2025 समापन
3 जनवरी से शुरू होने वाला चोर पंचक 5 दिनों तक रहेगा. चोर पंचक का समापन 7 जनवरी को शाम 5 बजकर 50 मिनट पर होगा. दिन पौष की मासिक दुर्गा अष्टमी व्रत है.

चोर पंचक कैलेंडर 2025
1. चोर पंचक का पहला दिन, 3 जनवरी, सुबह 10:47 ए एम से 4 जनवरी को 07:15 ए एम तक
2. चोर पंचक का दूसरा दिन, 4 जनवरी, पूरे दिन
3. चोर पंचक का तीसरा दिन, 5 जनवरी, पूरे दिन
4. चोर पंचक का चौथा दिन, 6 जनवरी, पूरे दिन
5. चोर पंचक का पांचवा दिन, 7 जनवरी, सुबह 07:15 ए एम से 05:50 पी एम तक

चोर पंचक में न करें ये 4 काम
1. चोर पंचक के समय में आपको अपने सामान की सुरक्षा करनी चाहिए क्योंकि इसमें चोरी होने की आशंका रहती है.

2. चोर पंचक वाले दिन आपको यात्रा नहीं करनी चाहिए. यदि आवश्यक है तो ज्योतिष के उपायों को करके यात्रा कर सकते हैं.

3. चोर पंचक के दिन बिजनेस से जुड़ा कोई बड़ा डील न करें. ऐसा करने से धनि हानि की आशंका रहती है.

4. चोर पंचक में किसी से रुपए का लेन-देन न करें.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img