Wednesday, September 24, 2025
26 C
Surat

Pandit Dhirendra Shastri big statement on Bangladeshi Hindus say Indian government give shelter



Pandit Dhirendra Shastri. बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल, उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि रोहिंग्या मुस्लिमों को देश से खदेड़ देना चाहिए. उनकी जगह बांग्लादेशी हिंदुओं को देश में शरण देनी चाहिए.‌ सरकार को इस नीति के बारे में सोचना चाहिए.

धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि हमारे देश में बाबर जैसे आक्रांता ने मंदिरों को तोड़कर मस्जिदों का निर्माण किया. अब सनातन का युग है. हर जगह मंदिर नहीं हो सकता, लेकिन जहां है, वहां खोजा तो जा सकता है. अगर वह कोर्ट के आदेश और सर्वे के आधार पर मिलता है, तो वहां सनातन संस्कृति की स्थापना या भगवान की स्थापना करना बुरी बात नहीं है.

उन्होंने हमारे मंदिरों को तोड़कर बड़ी भूल की थी. भारत का हिंदू जाग गया है, जहां मंदिर थे, वहां फिर से मंदिर बने इसमें कुछ गलत नहीं है. सुधार करना कोई गलती नहीं है. मुस्लिम भाइयों से भी हम प्रार्थना करेंगे कि कोर्ट और कानून से बड़ा कोई नहीं है. हमारा सभी मुस्लिम धर्म गुरुओं से भी कहना है कि यदि कोर्ट सर्वे के लिए कहता है, तो सर्वे करा लेना चाहिए.

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों को लेकर ये कहा 
धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि भारत सरकार को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दबाव बनाना चाहिए कि बांग्लादेश में जहां हिंदू हैं. वहां अलग से हिंदू राज्य बना दिया जाए. भारत सरकार को रोहिंग्या मुस्लिमों को भारत से बाहर निकालना चाहिए. उनकी जगह बांग्लादेश के पीड़ित हिंदुओं को शरण देना चाहिए.अगर, भारत सरकार ये कदम उठाती है, तो सराहनीय होगा.

भारत को सख्त कदम उठाने की जरूरत 
धीरेन्द्र शास्त्री कहते हैं कि भारत सरकार विदेश नीति के तहत अभी उतना मजबूत कदम नहीं उठा रही है. जैसा उठाना चाहिए. जब किसी दूसरे मज़हब के लोगों के खिलाफ कुछ होता है, तो दूसरे देश अपनी विदेश नीति के तहत इकट्ठा होकर भारत पर दबाव बनाते हैं. उसी तरह से भारत को भी दबाव बनाना चाहिए. भारत को कहना चाहिए कि ये लोग हमारी संस्कृति, भारतीय परंपरा को मानने वाले लोग हैं. दूसरे देशों में हिंदुओं के साथ जो हो रहा है निश्चित तौर पर उन देशों के भारत के साथ संबंध बिगड़ेंगे। इस स्थिति में विदेशों से दबाव डालना चाहिए.

Hot this week

बुधवार न भूलें गणेश जी का भजन करना… मन की शांति के लिए बप्पा को ऐसे करें याद

https://www.youtube.com/watch?v=BUeu-on7G4cधर्म बुधवार के दिन गणेश जी का भजन करना...

Topics

बुधवार न भूलें गणेश जी का भजन करना… मन की शांति के लिए बप्पा को ऐसे करें याद

https://www.youtube.com/watch?v=BUeu-on7G4cधर्म बुधवार के दिन गणेश जी का भजन करना...

बुधवार को गणेश जी की आरती से करें दिन की शुरूआत, गणपति जी करेंगे हर इच्छा पूरी

https://www.youtube.com/watch?v=Yuex2EnsGiYधर्म बुधवार को गणेश जी की आरती से दिन...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img