Last Updated:
Phulera Dooj 2025 Mantra: सनातन धर्म में फुलेरा दूज का पर्व बहुत ही खास माना जाता है. यह दिन प्रेम के प्रतीक भगवान कृष्ण और राधा रानी को समर्पित है. इस दिन राधा-कृष्ण की विशेष पूजा-अर्चना करने से वैवाहिक जीवन म…और पढ़ें

Phulera Dooj 2025 Mantra: फुलेरा दूज आज, इन मंत्रों के जाप से मिलेगी राधा-कृष्ण की कृपा, प्रेम संबंधों में बढ़ेगी मधुरता
हाइलाइट्स
- फुलेरा दूज पर राधा-कृष्ण की पूजा करें.
- फूलों की होली खेली जाती है.
- मंत्र जाप से प्रेम और सुख-समृद्धि मिलती है.
Phulera Dooj 2025 Mantra: फुलेरा दूज का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है क्योंकि इस दिन से होली की तैयारियां शुरु हो जाती हैं. बता दें कि, हिंदू पंचांग के अनुसार, फुलेरा दूज हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाई जाती है. होली के पर्व से पहले फुलेरा दूज पर देश के कई स्थानों पर फूलों की होली खेलने का विधान है. हालांकि मुख्य रुप से इस पर्व का उल्लास उत्तर प्रदेश के मथुरा, ब्रज और वृंदावन आदि स्थानों पर देखने को मिलती है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन राधा-कृष्ण भगवान ने सखियों संग फूलों की होली खेली थी. तब से यह पर्व फुलेरा दूज के रुप में हर साल कई अलग-अलग हिस्सों में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दिन राधा-कृष्ण की विशेष पूजा-अर्चना का विधान है. इसके साथ ही इसे फूलों की होली का त्योहार भी कहा जाता है और इसे एक सिद्ध तिथि के तौर पर भी जाना जाता है. ऐसे में अगर इस तिथि पर कुछ विशेष मंत्रों का जाप किया जाता है तो जीवन में प्रेम और खुशहाली आती है और संकटों से छुटकारा भी मिलता है.
फुलेरा दूज का मुहूर्त
फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को फुलेरा दूज कहा जाता है.इस वर्ष यह तिथि 01 मार्च दिन शनिवार को सुबह 03 बजकर 16 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 02 मार्च दिन रविवार को 12 बजकर 09 मिनट पर समाप्त होगी. खास बात यह है कि इस वर्ष फुलेरा दूज के अवसर पर शुभ योग, साध्य योग और त्रिपुष्कर योग का विशेष संयोग बन रहा है जिससे इसका महत्व और बड़ जाता है.
यह भी पढ़ें- Vastu Tips For Money: घर के मुख्य द्वार पर लटका दें लाल पोटली, बढ़ने लगेगा पैसों का फ्लो, घर से कभी नहीं जाएंगी लक्ष्मी!
फुलेरा दूज के दिन इन चमत्कारी मंत्रों का करें जाप
राधा कृष्ण मंत्र
“हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण-कृष्ण हरे हरे। हरे राम हरे राम, राम-राम हरे हरे”
श्री कृष्ण मंत्र
“ॐ नमो भगवते वासुदेवाय”
राधा रानी मंत्र
“ॐ श्रीं राधिकायै नमः”
प्रेम प्राप्ति मंत्र
“ॐ क्लीं कृष्णाय गोपीजन वल्लभाय स्वाहा”
फुलेरा दूज के दिन यदि इन चमत्कारी मंत्रों का जाप किया जाए तो साधक के प्रेम संबंधों में मिठास बनी रहती है और वैवाहिक जीवन में चल रही अनबन दूर होती है. ये मंत्र ना सिर्फ आपके बीच प्रेम बढ़ाते हैं बल्कि जीवन में सुख-शांति और समृद्धि भी लाते हैं.
यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने बताया अगर गुरु, भाई और पत्नी में हैं ये गंदी आदत तो आज ही कर दें इनका त्याग
March 01, 2025, 08:04 IST
फूलेरा दूज आज, इन मंत्रों के जाप से मिलेगी राधा-कृष्ण की कृपा, बढ़ेगी मधुरता