Last Updated:
Pitra Paksh 2025: पितृपक्ष में नयी चीजें लेने की मनाही होती है. इसमें भी कुछ आइटम हैं जो इस समय विशेष तौर पर नहीं खरीदने चाहिए. ऐसा करने से पितरों के नाराज होने की मान्यता है, जानते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य स…और पढ़ें
क्या कहते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने जानकारी देते हुए कहा कि वैसे तो पितृपक्ष 15 दिनों तक चलता है, लेकिन इस साल एक तिथि क्षय रहने की वजह से 14 दिन ही पितृपक्ष रहने वाला है. 8 सितंबर आश्विन माह की प्रतिपदा तिथि से पितृपक्ष की शुरुआत हो रही है और 21 सितंबर आश्विन माह की अमावस्या तिथि तक यह चलने वाला है. इसके बाद से ही देवी पक्ष की शुरुआत होगी. पितृपक्ष को श्राद्ध पक्ष भी कहा जाता है. तिथि के अनुसार अगर अपने पितृ का तर्पण, श्राद्ध इत्यादि करते हैं तो कई गुना शुभफल की प्राप्ति होगी और हमेशा घर में खुशहाली रहेगी.
लोहे की वस्तुएं – पितृपक्ष के दौरान भूलकर भी लोहे की वस्तुएं और कोई नुकीली वस्तु नहीं खरीदनी चाहिए. यह अशुभ माना जाता है. इससे पितृ नाराज हो सकते हैं और आपके ऊपर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
नए घर की छत की ढलाई – भूलकर भी पितृपक्ष में नए घर की छत की ढलाई न करें. इससे पितृ नाराज हो सकते हैं और घर में पितृदोष लग सकता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.