Last Updated:
Ayodhya News : पितृ पक्ष में यहां हजारों की संख्या में लोग श्राद्ध करने आते हैं .यहीं भगवान राम ने भी अपने पिता राजा दशरथ का श्राद्ध किया था. ये वजह इस जगह को और भी धार्मिक बना देती है.
तीर्थ के समान पुण्य
पंडित अनुराग पांडे बताते हैं कि पितृ पक्ष के दौरान भरत कुंड में पितरों के निमित्त लोग श्राद्ध करने आते हैं. प्रतिदिन आसपास के जिलों के हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. मान्यता है कि प्रभु राम अपने चारों भाइयों के साथ यहीं पर राजा दशरथ का श्रद्धा किया था. अयोध्या पहुंचे एक श्रद्धालु ने बताया कि यहां हम लोग अपने पितरों के निमित्त श्राद्ध तर्पण और पिंडदान करने आए हैं. हम लोग गोंडा से आए हैं. यह बहुत धार्मिक जगह है.

Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ें
Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu… और पढ़ें