Monday, September 22, 2025
28 C
Surat

Pitru Paksha: पितृपक्ष में सपनों में पूर्वजों का ये रूप, मोक्ष की खुशखबरी, जानें रांची के ज्योतिषाचार्य से


रांची: अक्सर देखा जाता है कि पितृपक्ष आते ही सपने में कई बार पूर्वज आते हैं. कभी मृत माता-पिता आते हैं, तो कभी दादा-दादी तो, कई बार कुछ दोस्त भी आ जाते हैं. जो अब इस दुनिया में नहीं है. ऐसे में लोग सोचते हैं कि आखिर इस समय आ रहे हैं तो क्या हुआ कुछ जरूरी बात कहना चाहते हैं या फिर ऐसे सपनों में आने का मतलब क्या हो सकता है.

झारखंड की राजधानी रांची के जाने माने ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे बताते हैं कि पितृपक्ष में अगर पूर्वज आ रहे हैं, तो यह एक बहुत ही अच्छा संकेत है. वह आपको देखने आते हैं. इसका मतलब कि उनका आपसे लगाव है. वह आपको प्यार करते हैं. तभी आते हैं, लेकिन किस अवस्था में आ रहे हैं. यह भी जानना जरूरी है.

यह अवस्था होती है सबसे शुभ

1 • ज्योतिष आचार्य बताते हैं कि अगर पृत आ रहे हैं और बड़े खुश हैं. आपको आशीर्वाद दे रहे हैं. उनके चेहरे पर खुशी है या फिर मुस्कुरा रहे हैं, तो आप खुश हो जाइए. यानी आपके पृत आपसे काफी खुश हैं. उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है.

2 • अगर वह जाकर चुपचाप बैठे हुए हैं और आपको निहार रहे हैं तो भी बहुत अच्छा है, किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं. इसका मतलब वह बस आपको देखने के लिए आए हैं कि आप ठीक है कि नहीं.

3 • अगर आप सपने में देखते हैं कि आप पृत के साथ कहीं घूमने के लिए जा रहे हैं, इंजॉय कर रहे हैं. उनसे बतिया रहे हैं, तो भी यह बहुत ही अच्छा संकेत है.

यह अवस्था है अशुभ

4 • वहीं, अगर आपने अपने पूर्वजों को सपने में देखा है और आप देख रहे कि वह रो रहे हैं, तो यह काफी अशुभ संकेत है. इसका मतलब उनका मुक्ति नहीं मिली है. इसके लिए आपको श्रद्धा कर्म करना चाहिए.

5 • इसके अलावा अगर पूर्वज आपसे कुछ मांगते हुए देखते हैं. खाना या कपड़ा यह भी अशुभ संकेत है. इसका मतलब उनकी तृप्ति नहीं हुई है. उनको चीजों का अभाव है.उन्हें अभी भी चीजों की लालसा है, ऐसे में आपको दान पुण्य करना चाहिए.

6 • अगर पृत क्रोधित हो रहे हैं, गुस्से में है इस तरीके की अवस्था में देखना भी अशुभ होता है. इसका मतलब आपने कोई ऐसा काम किया है, जो उनको पसंद नहीं है.

Hot this week

Topics

Aaj ka love Rashifal 22 September 2025 | इन 2 राशि वालों की लव लाइफ में आएगा नया मोड़

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope Today) गणेशजी कहते हैं कि...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img