झारखंड की राजधानी रांची के जाने माने ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे बताते हैं कि पितृपक्ष में अगर पूर्वज आ रहे हैं, तो यह एक बहुत ही अच्छा संकेत है. वह आपको देखने आते हैं. इसका मतलब कि उनका आपसे लगाव है. वह आपको प्यार करते हैं. तभी आते हैं, लेकिन किस अवस्था में आ रहे हैं. यह भी जानना जरूरी है.
1 • ज्योतिष आचार्य बताते हैं कि अगर पृत आ रहे हैं और बड़े खुश हैं. आपको आशीर्वाद दे रहे हैं. उनके चेहरे पर खुशी है या फिर मुस्कुरा रहे हैं, तो आप खुश हो जाइए. यानी आपके पृत आपसे काफी खुश हैं. उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है.
3 • अगर आप सपने में देखते हैं कि आप पृत के साथ कहीं घूमने के लिए जा रहे हैं, इंजॉय कर रहे हैं. उनसे बतिया रहे हैं, तो भी यह बहुत ही अच्छा संकेत है.
4 • वहीं, अगर आपने अपने पूर्वजों को सपने में देखा है और आप देख रहे कि वह रो रहे हैं, तो यह काफी अशुभ संकेत है. इसका मतलब उनका मुक्ति नहीं मिली है. इसके लिए आपको श्रद्धा कर्म करना चाहिए.
6 • अगर पृत क्रोधित हो रहे हैं, गुस्से में है इस तरीके की अवस्था में देखना भी अशुभ होता है. इसका मतलब आपने कोई ऐसा काम किया है, जो उनको पसंद नहीं है.