अयोध्या: पितृ दोष से छुटकारा पाने के लिए श्राद्ध के दौरान पूजा-पाठ करना चाहिए. पितृ पक्ष में कुछ अचूक उपाय अगर आप अपना लें, तो आपके जीवन के दुख-दर्द दूर हो जाएंगे. मान्यता के मुताबिक पितृ पक्ष के 15 दिनों तक पितृ धरती पर निवास करते हैं. इस दौरान उन्हें प्रसन्न करने के लिए लोग कई तरह के उपाय भी करते हैं. इतना ही नहीं इसी पितृ पक्ष में लोग पितृ दोष से मुक्ति पाने के उपाय भी करते हैं. तो चलिए आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं कि पितृ पक्ष में कौन से संकेत मिलने से पितृ दोष का पता लगता है और क्या उपाय इस दोष से मुक्ति के लिए करने चाहिए .
पितृ दोष के बारे में कैसे लगाएं पता
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि यदि आपके घर में पितृ दोष लगा है तो इसका संकेत यही है कि कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिलती है. साथ ही कारोबार में भी नुकसान होने लगता है. यह पितृ दोष की तरफ इशारा करता है.
पितृ पक्ष में कैसे करें पूजा
पितृपक्ष में पीपल के पेड़ की पूजा करनी चाहिए. धार्मिक मान्यता के अनुसार कहा जाता है कि पीपल के वृक्ष में पितरों का वास होता है. ऐसे में पितृ पक्ष के दौरान सूर्य उदय से पहले उठकर स्नान करने के बाद पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करना चाहिए और सात बार उसकी परिक्रमा करनी चाहिए. साथ ही वृक्ष के नीचे काले तिल डालकर सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए. ऐसा करने से पितृ प्रसन्न होते हैं.
इसे भी पढ़ेंः Pitru Paksha 2024: पितरों को करना है खुश, तो जरूर रखें इन 3 बातों का ख्याल, खूब बरसेगी कृपा!
दिया जलाकर करें उपाय
पितृ पक्ष के दौरान आपको पितरों के नाम का एक दिया जरूर जलाना चाहिए. पौराणिक मान्यता के अनुसार दक्षिण दिशा पितरों की दशा मानी जाती है. ऐसे में पितृ पक्ष के दौरान प्रतिदिन पितरों के नाम एक दीपक दक्षिण की तरफ जरूर जलाएं. ऐसा करने से पितृ तो प्रसन्न होते ही हैं. साथ ही में पितृ दोष से मुक्ति भी मिलती है.
FIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 15:31 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.