Wednesday, September 24, 2025
30 C
Surat

Pitru Paksha 2025। पितृपक्ष में क्या न करें


Last Updated:

Things Not To Buy In Pitru Paksha: पितृपक्ष का समय केवल रीति-रिवाजों का पालन करने का ही नहीं, बल्कि पूर्वजों के प्रति सच्ची श्रद्धा दिखाने का होता है. ऐसे में अगर छोटी-सी गलती भी हो जाए तो उसका असर लंबे समय तक रह सकता है. लोहे का सामान न खरीदने का नियम इन्हीं मान्यताओं से जुड़ा है. इसलिए कोशिश करें कि पितृपक्ष में सादगी और दान-पुण्य पर ध्यान दें. यही पूर्वजों को सच्ची श्रद्धांजलि है और इसी से घर-परिवार पर हमेशा पितरों की कृपा बनी रहती है.

पितृपक्ष के दौरान भूलकर भी न करें 1 गलती, वरना छिन सकती है पितरों की कृपापितृपक्ष 2025
Things Not To Buy In Pitru Paksha: हिंदू धर्म में पितृपक्ष का समय बेहद खास माना जाता है. यह 16 दिन पूर्वजों को याद करने, उनके लिए श्राद्ध करने और आशीर्वाद पाने का अवसर होता है. कहा जाता है कि इस दौरान कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है, वरना पितरों की कृपा की जगह नाराज़गी मिल सकती है. उन्हीं नियमों में से एक है लोहे का सामान न खरीदना. ज्योतिष के अनुसार, लोहा शनि ग्रह से जुड़ा होता है और पितृपक्ष में इसे घर लाना अशुभ माना जाता है. माना जाता है कि इस दौरान लोहे की वस्तु खरीदने से घर की सुख-शांति और बरकत पर असर पड़ता है. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा आखिर क्यों पितृपक्ष में लोहे का सामान खरीदने से मना किया जाता है.

पितृपक्ष में क्यों नहीं खरीदा जाता लोहे का सामान?
पितृपक्ष का समय पूर्वजों की आत्मा की शांति और मोक्ष के लिए माना जाता है. लोग इस दौरान नई चीजें खरीदने से बचते हैं क्योंकि यह समय भोग-विलास का नहीं बल्कि श्रद्धा और सादगी का होता है. लोहे का संबंध शनि ग्रह से होता है और शनि को न्याय का देवता कहा जाता है. पंडितों का मानना है कि अगर पितृपक्ष में लोहा खरीदा जाए तो यह शनि को अप्रसन्न करता है. इसके कारण जीवन में कठिनाइयां बढ़ सकती हैं और पितरों के आशीर्वाद में रुकावटें आ सकती हैं.

किन लोहे के सामानों से बचना चाहिए?
पितृपक्ष में हर तरह के लोहे के सामान से बचना चाहिए, लेकिन खासतौर पर किचन से जुड़े लोहे के बर्तन और औज़ार बिल्कुल नहीं खरीदने चाहिए. किचन घर का सबसे पवित्र स्थान होता है क्योंकि यहीं से पूरे परिवार का भोजन बनता है. कहा जाता है कि इस दौरान किचन में लोहे का नया सामान लाने से बरकत कम हो सकती है और नेगेटिव एनर्जी बढ़ सकती है.

इसके अलावा घर की सजावट या रोज़मर्रा के काम आने वाले लोहे के सामान जैसे दरवाज़े, ताले या औज़ार भी इस समय खरीदने से बचना चाहिए.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

पितृपक्ष के दौरान भूलकर भी न करें 1 गलती, वरना छिन सकती है पितरों की कृपा

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img