Last Updated:
Faridabad News: पितृपक्ष में आटे का दीपक जलाने की परंपरा पूर्वजों की आत्मा की तृप्ति और घर-परिवार की खुशहाली से जुड़ी मानी जाती है.
घर के मुख्य द्वार पर आटे का दीपक जलाने से न सिर्फ पितरों की आत्मा तृप्त होती है, बल्कि घर में सुख-शांति और समृद्धि का भी वास होता है. कहा जाता है कि इस दीपक की लौ से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और सकारात्मकता का संचार होता है.
Bharat.one से बातचीत में महंत स्वामी कामेश्वरानंद वेदांताचार्य ने बताया कि जब मनुष्य इस संसार से चला जाता है तो उसका पंचभौतिक शरीर यानी मांस और हड्डी का शरीर अग्नि को समर्पित कर दिया जाता है, लेकिन उसके बाद जो सूक्ष्म शरीर होता है, जिसे प्रेत शरीर भी कहा जाता है, उसकी तृप्ति के लिए आटे के अंदर पिंड बनाकर विशेष प्रक्रिया की जाती है. इसी कारण से आटे के दीपक को पितृपक्ष में खास महत्व दिया गया है.
स्वामी जी का कहना है कि भादो पूर्णिमा से लेकर अश्विन अमावस्या तक के 16 दिनों को पितृपक्ष कहा जाता है. मान्यता है कि इन दिनों हमारे पूर्वज धरती पर आते हैं और अपने वंशजों से मिलने उनके घर-आंगन तक आते हैं. ऐसे में यदि उनके स्वागत में आटे का दीपक जलाया जाए, तो पितर बेहद प्रसन्न होते हैं.
क्या होता है फायदा
आटे के दीपक की लौ सिर्फ रोशनी ही नहीं फैलाती बल्कि यह मान्यता भी है कि इससे घर में लड़ाई-झगड़े दूर होते हैं. पति-पत्नी के रिश्ते मधुर होते हैं और वंश की वृद्धि का मार्ग प्रशस्त होता है. यानी छोटा सा दीपक पूर्वजों की आत्मा को तृप्त कर देता है और परिवार के लिए खुशहाली का संदेश लेकर आता है. यही कारण है कि पितृपक्ष में आटे का दीपक जलाने की परंपरा आज भी उतनी ही आस्था और श्रद्धा से निभाई जाती है.