Pitru Paksha 2025: हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का विशेष महत्व माना जाता है. हर साल भाद्रपद मास की पूर्णिमा से शुरू होकर आश्विन अमावस्या तक चलने वाले इन 15 दिनों में लोग पितरों को याद कर तर्पण, श्राद्ध और पिंडदान करते हैं. मान्यता है कि इस अवधि में पूर्वज धरती पर अपने प्रियजनों से आशीर्वाद देने आते हैं. साल 2025 में पितृ पक्ष 7 सितंबर से 21 सितंबर तक रहेगा. शास्त्रों के अनुसार इस दौरान अगर कोई जातक पितरों की स्मृति में पौधे लगाता है, तो उन्हें साल भर पितरों का आशीर्वाद मिलता है.