Monday, October 6, 2025
27 C
Surat

Pitru Paksha 2025: पितृपक्ष में भगवान की पूजा करें या छोड़ दें? जानिए पिंडदान, तर्पण और दान का सही तरीका


Last Updated:

पितृपक्ष में अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान, तर्पण और दान करें. इस दौरान मांस, शराब, तामसिक भोजन व अशुभ कार्यों से बचें. घर साफ-सुथरा रखें, शांति बनाए रखें और देवी-देवताओं की पूजा करें. पितरों की तस्वीर दक्षिण की ओर रखें.

Local18

पितृपक्ष जिसे श्राद्ध भी कहा जाता है हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण है. यह 16 दिनों तक चलता है. इस समय लोग अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान, तर्पण और ब्राह्मण भोज जैसे धार्मिक अनुष्ठान करते हैं.

Local18

महंत स्वामी कामेश्वरानंद वेदांताचार्य के अनुसार जिस तिथि को आपके पूर्वज का निधन हुआ था उसी दिन श्राद्ध करना चाहिए. इससे उनकी आत्मा को शांति मिलती है और परिवार में खुशहाली आती है.

Local18

तर्पण में काले तिल, जौ और जल से पितरों को अर्घ्य दिया जाता है. पिंडदान और ब्राह्मण भोज करना अनिवार्य है. यदि ब्राह्मण न मिलें तो जरूरतमंद या गाय को भोजन कराया जा सकता है. यह हर दिन नियमित करना चाहिए.

Local18

पितृपक्ष में दान करना बहुत शुभ माना जाता है. अन्न, वस्त्र, जूते और अन्य जरूरी चीजें दान करें. इससे पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और परिवार में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.

Local18

इस दौरान मांस, शराब और तामसिक भोजन से परहेज करें. विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन या नए व्यवसाय की शुरुआत न करें. बाल और नाखून न काटें नए कपड़े, गहने या अन्य वस्तुएं न खरीदें.

Local18

पितृपक्ष में भोजन में लहसुन और प्याज का प्रयोग न करें. घर में साफ-सफाई रखें और शांत वातावरण बनाए रखें. किसी से बहस या झगड़ा न करें. इससे पितरों की पूजा का फल मिलता है और घर में सुख-शांति रहती है.

Local18

महंत स्वामी कामेश्वरानंद वेदांताचार्य के अनुसार पितृपक्ष में पितरों की पूजा के साथ देवी-देवताओं की पूजा भी करनी चाहिए. पूजा के बिना श्राद्ध और पिंडदान का फल पूरा नहीं मिलता. भगवान की पूजा नियमित रूप से करनी चाहिए.

Local18

पितरों की तस्वीर कभी देवी-देवताओं के साथ न रखें. तस्वीर का मुख हमेशा दक्षिण दिशा की तरफ रखें और एक से अधिक तस्वीर न रखें. इससे नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती और श्राद्ध के लाभ पूर्ण रूप से मिलते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

पितृपक्ष में पूजा करें या छोड़ दें? जानिए पिंडदान, तर्पण और दान का सही तरीका

Hot this week

Topics

aaj ka Vrishchik rashifal 07 October 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:October 07, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img