Monday, November 10, 2025
30 C
Surat

Pitru Paksha 2025: राशि के अनुसार नहीं पितृ पक्ष में इन चीजों के दान से पूर्वज होते हैं प्रसन्न, देते हैं आशीर्वाद


Last Updated:

Haridwar News: इन 16 श्राद्ध पक्षों के दिनों में भी दान करने का सबसे अधिक महत्व बताया गया है. इन दिनों में दान करने से पितृ पूर्वज प्रसन्न होकर सदैव अपने वंशजों पर आशीर्वाद बनाए रखते हैं.

हरिद्वार: हिंदू धर्म में जब कोई पर्व आता है तो उस दिन राशि के अनुसार दान करने पर संपूर्ण से अधिक फल की प्राप्ति होने के धार्मिक मान्यता बताई गई है. श्राद्ध पक्ष 7 सितंबर से शुरू हो गए थे जो 21 सितंबर तक किए जाएंगे. भाद्रपद पूर्णिमा से शुरू हुए श्राद्ध आश्विन मास की अमावस्या यानी पितृ विसर्जन अमावस्या तक किए जाते हैं.

दान से होते हैं पितृ प्रसन्न

इन 16 श्राद्ध पक्षों के दिनों में भी दान करने का सबसे अधिक महत्व बताया गया है. इन दिनों में दान करने से पितृ पूर्वज प्रसन्न होकर सदैव अपने वंशजों पर आशीर्वाद बनाए रखते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार श्राद्ध पक्षों में राशि के अनुसार दान नहीं किया जाता बल्कि पितरों के निमित्त किया जाता है. चलिए जानते है…

इसकी अधिक जानकारी देते हुए हरिद्वार के विद्वान धर्माचार्य पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि पितृ दोष से पीड़ित व्यक्तियों को श्राद्ध पक्ष का इंतजार साल भर रहता है. श्राद्ध पक्ष में अपने पितरों पूर्वजों का शास्त्रों की विधि से श्राद्ध कर्म, पिंडदान, तर्पण आदि किया जाता है जिससे पितृ दोष खत्म होने के साथ सभी पितृ तृप्त होकर अपने लोक चले जाते हैं. वैदिक पंचांग के अनुसार साल भर में कई पर्व आते हैं जिन पर विधि अनुसार धार्मिक कार्य और दान आदि करने से लाभ होता है.

राशि के अनुसार दान का महत्व

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल भर में होने वाले धार्मिक पर्वों पर राशि के अनुसार दान करने का सबसे अधिक महत्व बताया गया है, लेकिन पितृपक्ष के दिनों में राशि के अनुसार दान नहीं किया जाता बल्कि पितरों के अनुसार दान करने पर पितृ प्रसन्न होकर अपने लोक चले जाते हैं. वह आगे बताते हैं कि पितृपक्ष के दिनों में सफेद वस्त्रों का दान, सफेद वस्तुएं, सफेद खाने का सामान, सफेद मिठाई, सफेद चादर, रजाई, दूध, दही, चीनी, बुरा, घी, सफेद फल आदि दान करने पर पितृ दोस्त से मुक्ति हो जाती है और पितृ प्रसन्न होकर अपने धाम चले जाते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

पितृपक्ष में इन चीजों के दान से मिलेगा पितरों का आशीर्वाद, नोट कर लें सामान

Hot this week

Topics

flax seeds benefits। भुनी हुई अलसी कैसे खाएं

Eat Roasted Flaxseeds : आजकल की भागदौड़ भरी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img