Last Updated:
Pitru Paksha 2025: सन्यासी पितरों का श्राद्ध बेहद महत्व रखता है. साल 2025 में यह द्वादशी तिथि 18 सितंबर को है. इस दिन विधिपूर्वक पिंडदान और तर्पण करने से सन्यासी पितरों को मोक्ष प्राप्त होता है और वंशजों पर उनक…और पढ़ें
शास्त्रों के अनुसार, पितृपक्ष की कुछ तिथियां निश्चित की गई हैं. जैसे सौभाग्यवती माता स्त्रियों का श्राद्ध एक निर्धारित तिथि को किया जाता है, वैसे ही सन्यासी पितरों का श्राद्ध भी निश्चित तिथि को करने का विधान है.
साल 2025 में सन्यासी पितरों का श्राद्ध
पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि सन्यासी पितरों का श्राद्ध केवल अश्विन कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि को करना चाहिए. साल 2025 में यह तिथि 18 सितंबर, बृहस्पतिवार है. इस दिन 11:00 बजे से पहले विधिपूर्वक पिंडदान और तर्पण करने से सन्यासी पितरों को मोक्ष प्राप्त होता है और वे वंशजों पर सदैव आशीर्वाद बनाए रखते हैं.
सन्यासी पितरों के श्राद्ध की विधि और विवरण के लिए हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री से संपर्क किया जा सकता है. मोबाइल नंबर : 9557125411, 9997509443.
पिछले 5 साल से मीडिया में सक्रिय, वर्तमान में Bharat.one हिंदी में कार्यरत. डिजिटल और प्रिंट मीडिया दोनों का अनुभव है. मुझे लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें लिखना और पढ़ना पसंद है.
पिछले 5 साल से मीडिया में सक्रिय, वर्तमान में Bharat.one हिंदी में कार्यरत. डिजिटल और प्रिंट मीडिया दोनों का अनुभव है. मुझे लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें लिखना और पढ़ना पसंद है.