Saturday, October 4, 2025
25.4 C
Surat

Pitru Paksha 2025 Nakshatra and trees। पितृ पक्ष 2025 में लगाएं नक्षत्र अनुसार पेड़


Last Updated:

Tree Plantation In Pitru Paksha: पितृ पक्ष का समय सिर्फ कर्मकांड तक सीमित नहीं है, बल्कि ये प्रकृति से जुड़ने और पर्यावरण को संवारने का भी अवसर है. नक्षत्रानुसार पेड़-पौधों को लगाकर हम पितरों का आशीर्वाद पा सकत…और पढ़ें

पितृ पक्ष में नक्षत्र अनुसार लगाएं शुभ पेड़-पौधे, पितरों का मिलेगा आशीर्वादपितृ पक्ष 2025, नक्षत्र अनुसार पेड़
Tree Plantation In Pitru Paksha: हर साल आने वाला पितृ पक्ष सिर्फ पितरों को याद करने का ही समय नहीं होता, बल्कि ये ऐसा अवसर भी है जब हम अपने जीवन को सकारात्मक ऊर्जा और आशीर्वाद से भर सकते हैं. इस दौरान किए गए छोटे-छोटे कर्म कई गुना फल देते हैं. धर्म ग्रंथों और परंपराओं में बताया गया है कि श्राद्ध के दिनों में अगर सही नक्षत्र के अनुसार कुछ खास पेड़-पौधों को लगाया जाए, तो पितरों का आशीर्वाद मिलता है और घर-परिवार में सुख-समृद्धि बढ़ती है. खास बात ये है कि इस बार श्राद्ध में कई महत्वपूर्ण नक्षत्र पड़ रहे हैं जिनसे जुड़े पेड़-पौधों को लगाने से न सिर्फ पितृ प्रसन्न होंगे बल्कि जीवन में सौभाग्य और सफलता भी बढ़ेगी. आइए जानते हैं कौन-सा पेड़ किस नक्षत्र में लगाना शुभ माना जाता है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

कृतिका नक्षत्र – गूलर का पेड़
13 सितम्बर की सुबह 10:12 बजे तक कृतिका नक्षत्र रहेगा. इस नक्षत्र का संबंध गूलर के पेड़ से है. मान्यता है कि इस समय गूलर का पेड़ लगाने और उसकी सेवा करने से सभी इच्छाओं की पूर्ति होती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है.

मृगशिरा नक्षत्र – खैर का पेड़
14 सितम्बर सुबह 8:41 बजे से 15 सितम्बर सुबह 7:32 बजे तक मृगशिरा नक्षत्र रहेगा. इसका संबंध खैर के पेड़ से है. इस समय खैर का पौधा लगाने से व्यक्ति के अंदर अच्छे गुणों का विकास होता है और आत्मबल मजबूत होता है.

आर्द्रा नक्षत्र – शीशम का पेड़
15 सितम्बर सुबह 7:32 बजे से 16 सितम्बर सुबह 6:46 बजे तक आर्द्रा नक्षत्र रहेगा. इस नक्षत्र से जुड़ा पेड़ शीशम है. इसे लगाने से घर-परिवार में ऐश्वर्य और समृद्धि आती है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.

पुनर्वसु नक्षत्र – बांस का पेड़
16 सितम्बर सुबह 6:46 बजे से 17 सितम्बर सुबह 6:26 बजे तक पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा. इस नक्षत्र में बांस का पौधा लगाना बेहद शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इससे शरीर और मन दोनों ही सुंदर रहते हैं और व्यक्ति जीवन में तरक्की करता है.

पुष्य नक्षत्र – पीपल का पेड़
17 सितम्बर सुबह 6:26 बजे से 18 सितम्बर सुबह 6:33 बजे तक पुष्य नक्षत्र रहेगा. इसका संबंध पीपल के पेड़ से है. इस समय पीपल लगाने और उसकी देखभाल करने से लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिलता है.

पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र – ढाक का पेड़
20 सितम्बर सुबह 8:06 बजे से 21 सितम्बर सुबह 9:32 बजे तक पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा. इसका संबंध ढाक के पेड़ से है. इसे लगाने से घर में सौभाग्य और समृद्धि आती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

पितृ पक्ष में नक्षत्र अनुसार लगाएं शुभ पेड़-पौधे, पितरों का मिलेगा आशीर्वाद

Hot this week

Topics

Shani Pradosh Vrat Katha in hindi | शनि प्रदोष व्रत कथा

Last Updated:October 04, 2025, 04:06 ISTShani Pradosh Vrat...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img