Tuesday, November 11, 2025
30 C
Surat

puja ke bad kshama yachna mantra | why people do prayer for forgiveness after worship | पूजा के बाद भगवान से क्यों करते हैं क्षमा प्रार्थना? क्षमा याचना मंत्र


Last Updated:

Kshama Yachna: आपने देखा होगा कि सनातन धर्म में किसी भी देवी-देवता की पूजा करने के बाद लोग उनसे क्षमा याचना करते हैं. जब पूजा कर रहे हैं तो क्षमा याचना करनी की क्या जरूरत है? क्षमा याचना का मंत्र भी है, जिसे पूजा के बाद पढ़ते हैं. आइए जानते हैं कि पूजा के बाद क्षमा याचना क्यों करते हैं?

पूजा के बाद भगवान से क्यों करते हैं क्षमा प्रार्थना? जानें महत्व

Kshama Yachna: सनातन धर्म में किसी भी देवी-देवता की पूजा में मंत्रों का बहुत महत्व दिया गया है. पूजा की हर क्रिया जैसे प्रार्थना, स्नान, ध्यान, भोग आदि के लिए अलग-अलग मंत्र बताए गए हैं. इन्हीं में से एक है क्षमा याचना मंत्र या क्षमा प्रार्थना मंत्र . कहा जाता है कि पूजा के अंत में जब हम भगवान से अपनी भूल-चूक के लिए क्षमा मांगते हैं, तभी वह पूजा पूरी मानी जाती है.

क्षमा याचना क्यों करते हैं?

अक्सर पूजा करते समय जाने-अनजाने हमसे कई गलतियां हो जाती हैं, जैसे कभी उच्चारण में गलती, कभी विधि में कोई कमी या कभी ध्यान कहीं और चला जाता है. इसलिए पूरी पूजा हो जाने के बाद हम भगवान से क्षमा याचना करते हैं. इसके लिए एक खास मंत्र भी है.

क्षमा याचना मंत्र

आवाहनं न जानामि न जानामि विसर्जनम्,
पूजां चैव न जानामि क्षमस्व परमेश्वर॥
मंत्रहीनं क्रियाहीनं भक्तिहीनं जनार्दन,
यत्पूजितं मया देव परिपूर्ण तदस्तु मे॥

इस मंत्र का अर्थ है कि हे प्रभु! मुझे न तो आपको बुलाना आता है, न ही सही तरह से पूजा करना. मैं आपकी आराधना की विधि नहीं जानता. मैं मंत्रहीन, क्रियाहीन और भक्तिहीन इंसान हूं. मेरे द्वारा की गई पूजा को स्वीकार करें. यदि इस दौरान मुझसे कोई गलती हुई हो तो मुझे क्षमा करें.

क्षमा याचना का महत्व

क्षमा याचना करने के पीछे का उद्देश्य साफ है कि जब भी हम भगवान की पूजा करते हैं तो हमसे जाने-अनजाने में कोई न कोई कमी या भूल चूक हो जाती है, इसलिए हमें पूजा के बाद भगवान से क्षमा याचना जरूर करनी चाहिए.

जीवन में जब भी हमसे कोई गलती हो, तो हमें तुरंत क्षमा मांग लेनी चाहिए, चाहे वह भगवान से हो या किसी इंसान से. क्षमा मांगने से अहंकार खत्म होता है और रिश्तों में प्रेम व अपनापन बना रहता है.

यही सच्ची भक्ति और मानवता का मूल है. इसलिए पूजा के अंत में जब हम भगवान से क्षमा याचना करते हैं. यह केवल एक धार्मिक क्रिया नहीं है, बल्कि विनम्रता और आत्मचिंतन का प्रतीक भी है.

authorimg

कार्तिकेय तिवारी

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

पूजा के बाद भगवान से क्यों करते हैं क्षमा प्रार्थना? जानें महत्व

Hot this week

Topics

Chana Dal Cheela Recipe। चना दाल चीला बनाने की विधि

Chana Dal Cheela Recipe: सुबह-सुबह ऐसा नाश्ता मिल...

Tulsi Astrological Importance। राहु दोष में तुलसी के उपाय

enefits of Tulsi Plant: भारतीय संस्कृति में तुलसी...

Mercury in ninth house। जन्म कुंडली में बुध के प्रभाव

Mercury In 9th House: जन्म कुंडली में हर...

Matar Salad Recipe। हेल्दी सलाद बनाने का तरीका

Matar Salad Recipe: दिनभर की भागदौड़ के बाद...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img