Saturday, November 8, 2025
19.8 C
Surat

Purnima 2025 List: नए साल की पहली पूर्णिमा कब है? यहां देखें जनवरी से दिसंबर तक पूर्णिमा व्रत, स्नान-दान की पूरी​ लिस्ट



पूर्णिमा व्रत, स्नान और दान हर माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को होता है. कई बार पूर्णिमा व्रत, स्नान और दान एक ही दिन होते हैं, कभी-कभी ये अलग-अलग दिन होते हैं. पूर्णिमा व्रत एक दिन पहले और स्नान दूसरे दिन होता है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, एक साल में 12 पूर्णिमा तिथियां होती हैं, लेकिन हिंदू कैलेंडर के अनुसार, जब अधिकमास होता है तो उस साल 1 साल में 13 पूर्णिमा तिथियां होती हैं. पूर्णिमा व्रत के दिन सत्यनारायण भगवान, माता लक्ष्मी और चंद्रमा की पूजा करते हैं, जबकि पूर्णिमा तिथि के दिन पवित्र नदियों में स्नान करते हैं, उसके बाद दान करते हैं. इससे पुण्य की प्राप्ति होती है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि नए साल 2025 की पहली पूर्णिमा कब है?

नए साल की पहली पूर्णिमा 2025
अंग्रेजी कैंलेडर के अनुसार, नए साल के पहले माह जनवरी में पौष पूर्णिमा होगी. पंचांग के अनुसार, पौष पूर्णिमा की तिथि का प्रारंभ 13 जनवरी को प्रात: 05:03 बजे से होगा. यह तिथि 14 जनवरी को तड़के 03:56 बजे तक रहेगी. ऐसे में पौष पूर्णिमा 13 जनवरी सोमवार को होगी. नए साल की पहली पूर्णिमा पौष पूर्णिमा है. पौष पूर्णिमा का स्नान, दान और व्रत एक ही दिन है.

पौष पूर्णिमा का महत्व
नए साल में पौष पूर्णिमा के दिन से प्रयागराज में महाकुंभ का शुभारंभ होगा. इस दिन पहला शाही स्नान भी होगा. पौष पूर्णिमा को स्नान करने के बाद दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. स्नान के बाद गरम कपड़े, कंबल, तिल, गुड़, चावल आ​दि का दान करना चाहिए. इस दिन चंद्रमा से जुड़ी वस्तुओं का दान करने से कुंडली का चंद्र दोष दूर होता है.

आइए देखते हैं साल 2025 के पूर्णिमा व्रत, स्नान और दान की पूरी लिस्ट.

पूर्णिमा व्रत स्नान दान कैलेंडर 2025
1. पौष पूर्णिमा व्रत, स्नान और दान: 13 जनवरी 2025, सोमवार

2. माघ पूर्णिमा व्रत: 11 फरवरी 2025, मंगलवार
माघ पूर्णिमा स्नान-दान: 12 फरवरी 2025, बुधवार

3. फाल्गुन पूर्णिमा व्रत: 13 मार्च 2025, बृहस्पतिवार
फाल्गुन पूर्णिमा स्नान-दान: 14 मार्च 2025, शुक्रवार

4. चैत्र पूर्णिमा व्रत, स्नान और दान: 12 अप्रैल 2025, शनिवार

5. वैशाख पूर्णिमा व्रत, स्नान और दान: 12 मई 2025, सोमवार

6. ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत: 10 जून 2025, मंगलवार
ज्येष्ठ पूर्णिमा स्नान-दान: 11 जून 2025, बुधवार

7. आषाढ़ पूर्णिमा व्रत, स्नान और दान: 10 जुलाई 2025, बृहस्पतिवार

8. श्रावण पूर्णिमा व्रत: 9 अगस्त 2025, शनिवार
श्रावण पूर्णिमा स्नान-दान: 10 अगस्त 2025, रविवार

9. भाद्रपद पूर्णिमा व्रत, स्नान और दान : 7 सितंबर 2025, रविवार

10. आश्विन पूर्णिमा व्रत: 6 अक्टूबर 2025, सोमवार
आश्विन पूर्णिमा स्नान-दान: 7 अक्टूबर 2025, मंगलवार

11. कार्तिक पूर्णिमा व्रत, स्नान और दान: 5 नवम्बर 2025, बुधवार

12. मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत, स्नान और दान: 4 दिसम्बर 2025, बृहस्पतिवार

Hot this week

Topics

umbilical cord traditions। बच्चे की नाल से जुड़ी परंपराएं

Umbilical Cord Traditins: बच्चे का जन्म किसी भी...

newborn baby traditions। प्रसव के बाद सूतक का मतलब

Last Updated:November 08, 2025, 05:46 ISTHindu Sutak Period:...

Chhapra Sagar Stall litti chicken reveals secret of homemade taste

Last Updated:November 08, 2025, 05:01 ISTChapra Chicken Litti:...

Spiritual pregnancy tips। पति-पत्नी के लिए गर्भकालीन टिप्स

Spiritual Pregnancy Tips: गर्भावस्था एक ऐसा समय होता...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img