Friday, November 7, 2025
32 C
Surat

pyar mein dhokha hastrekha | relationship betrayal from boyfriend or girlfriend palmistry | प्यार में ब्वॉयफ्रेंड देगा धोखा या गर्लफ्रेंड कर लेगी ब्रेकअप? हाथ की इस रेखा से जानें पार्टनर का इरादा


Last Updated:

Pyar Mein Dhokha Hastrekha: अगर आप लव लाइफ में हैं और आपको इस बात की टेंशन रहती है कि आपका ब्वॉयफ्रेंड धोखा तो नहीं देगा या गर्लफ्रेंड ब्रेकअप तो नहीं कर लेगी. इसका जवाब हथेली से जान सकते हैं. हाथ की रेखा से जान सकते हैं कि प्यार में ब्वॉयफ्रेंड धोखा देगा या नहीं.

ब्वॉयफ्रेंड देगा धोखा या गर्लफ्रेंड कर लेगी ब्रेकअप? हाथ की इस रेखा से जानें

Pyar Mein Dhokha Hastrekha: हाथ की रेखाओं से आप अपनी लव लाइफ के बारे में जान सकते हैं. किसी भी व्यक्ति के हाथ की हृदय रेखा देखकर यह जाना जा सकता है कि लव लाइफ में उसे धोखा मिलेगा या गर्लफ्रेंड ब्रेकअप कर लेगी. आपके पार्टनर का इरादा आपके हाथ की रेखाओं से पता चल सकता है. आज के आर्टिकल में हम जानते हैं कि लव लाइन देखकर कैसे प्रेम संबंध की वास्तविकता को जान सकते हैं.

हाथ में प्यार की रेखा

आप अपनी हथेली को ध्यान से देखें. इसमें एक रेखा जो सबसे ऊपर की ओर है, जो सबसे छोटी अंगुली के नीचे से निकलकर ह​थेली के दूसरे ओर तक या बीच तक जाता है. इसे हृदय रेखा ​कहते हैं. इससे ही व्यक्ति के लव लाइफ के बारे में जाना जा सकता है.

धोखा या ब्रेकअप की रेखा

जब किसी के हाथ में निकलने वाली हृदय रेखा सबसे छोटी अंगुली से निकलकर सूर्य रेखा या​नि रिंग फिंगर के नीचे तक आए और शनि पर्वत पर यानि बीच वाली अंगुली के नीचे जाकर धुंधली हो जाए या बीच-बीच में टूट जाए. ऐसी रेखा जिन लोगों के हाथों में होती है तो उसे ब्वॉयफ्रेंड से धोखा मिलता है या गर्लफ्रेंड ब्रेकअप कर लेती है.

ऐसे लोगों को शरीर से होता है प्यार

जिन लोगों की हृदय रेखा सबसे छोटी अंगुली के नीचे से चलकर शनि पर्वत पर रुक जाती है, ऐसे लोगों को व्यक्ति से नहीं, उसके पार्टनर के शरीर से प्रेम होता है. ऐसे लोग भोगी किस्म के होते हैं. ये लोग भावनाओं की कद्र नहीं करते हैं, ये अपने प्रैक्टिकल नेचर की वजह से ऐसा करते हैं.

ऐसा पार्टनर होता है ईमानदार

जिन लोगों की हृदय रेखा सबसे छोटी अंगुली से निकलकर तर्जनी अंगुली के नीचे गुरु पर्वत तक जाती है, या हृदय रेखा से निकल एक रेखा गुरु पर्वत पर चली जाए तो ऐसे लोग अपने प्यार में बड़े ईमानदार होते हैं. ये लोग जब रिलेशनशिप में आते हैं या विवाह करते हैं तो अपने पार्टनर के प्रति वफादार होते हैं, चाहें उसका पार्टनर कैसा भी क्यों न हो.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

authorimg

कार्तिकेय तिवारी

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

ब्वॉयफ्रेंड देगा धोखा या गर्लफ्रेंड कर लेगी ब्रेकअप? हाथ की इस रेखा से जानें

Hot this week

katrina kaif vicky kaushal baby Boy 7 november | katrina vicky baby Boy numerology birth date mulank 7 and bhagyank 9 | 7 नवंबर...

Last Updated:November 07, 2025, 14:00 ISTविक्की कौशल और...

Topics

Hyderabad’s Mini Maldives Somasila Island Best Honeymoon Destination

Last Updated:November 07, 2025, 12:54 ISTSomasila Island: हैदराबाद...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img