radha ashtami 2025 Eating Tips Do not eat these 3 vegetables and 2 fruits on Radhashtami | राधा अष्टमी के दिन भूलकर भी ना खाएं ये 3 सब्जियां और 2 फल, धन के साथ सेहत भी होगी खराब
Radhashtami Eating Tips: राधाष्टमी व्रत रखने वाले लोग विशेष आहार नियमों का पालन करते हैं. अगर दूसरे लोग भी इन आहार नियमों का पालन करें, तो उन्हें जीवन में पुण्य फल की प्राप्ति हो सकती है. ये नियम ज्योतिष और आयु…और पढ़ें
Radhashtami Eating Tips: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधाष्टमी का पर्व मनाया जाता है और इस बार यह शुभ तिथि 31 अगस्त दिन रविवार को है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन ब्रज की वंदनीय अधिष्ठात्री देवी श्री राधा रानी का अवतरण हुआ था. यह पर्व कृष्ण जन्माष्टमी के ठीक 15 दिन बाद मनाया जाता है. शास्त्रों में कहा गया है कि श्रीकृष्ण से बढ़कर राधा का नाम है, क्योंकि कृष्ण तक पहुंचने का एकमात्र मार्ग राधा ही है. राधा अष्टमी का व्रत रखने से विवाह संबंधी बाधाएं दूर होती हैं, दांपत्य जीवन सुखमय होता है और संतान सुख की प्राप्ति होती है. साथ ही इस दिन व्रत-पूजन करने से घर में सौभाग्य, शांति और भक्ति बढ़ती है.
राधा अष्टमी के दिन इन नियमों का रखें ध्यान
भक्तों की प्राचीन मान्यता है कि राधाष्टमी का व्रत और उपवास रखने से ही जन्माष्टमी व्रत के समान पुण्यफल की प्राप्ति होती है. राधाष्टमी का दिन अत्यंत शुभ होता है. अन्य त्योहारों की तरह इस दिन भी आचार-विचार और आहार-विहार के कुछ नियम बताए गए हैं. माना जाता है कि इन नियमों का पालन करने से जीवन में सदैव सुख-शांति बनी रहती है. अगर नियमों का उल्लंघन करने से विपत्ति का अंधकार छा जाता है.
राधा अष्टमी के दिन ऐसे भोजन से बचें
व्रत रखने वाले लोग एक विशिष्ट आहार का पालन करते हैं. अगर दूसरे लोग भी इस आहार का पालन करें, तो उन्हें जीवन में पुण्य का लाभ मिल सकता है. ये नियम ज्योतिष और आयुर्वेद के सिद्धांतों के अनुसार बनाए गए हैं. ताकि मौसमी बीमारियों से बचे रहें और शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत रहें. आयुर्वेद के अनुसार, अगर आप व्रत नहीं भी कर रहे हैं तो राधाष्टमी के दिन कड़वा भोजन नहीं करना चाहिए. शुभ दिनों में कड़वा भोजन करना बहुत अशुभ माना जाता है. कड़वे भोजन के साथ ही मांसाहारी, कसैले और नशीले पदार्थों से भी परहेज करना चाहिए.
राधा अष्टमी के दिन ये फल और सब्जियां ना खाएं
राधाष्टमी के दिन मेथी, लौकी और बैंगन सब्जियां ना खाएं क्योंकि वर्षा ऋतु में इन सब्जियों का खाना हानिकारक होता है. इसके अलावा, ये तीनों सब्जियां तामसिक मानी जाती हैं इसलिए राधाष्टमी के दिन इन तीनों सब्जियों से दूर रहें. साथ ही राधाष्टमी जैसे शुभ दिन पर फलों में तरबूज और अंगूर जैसे अधिक पानी वाले फल से परहेज करें, क्योंकि इनसे जलजनित रोग और अपच हो सकती है.
Parag Sharma
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
August 30, 2025, 19:18 IST
homedharm
राधा अष्टमी के दिन ना खाएं ये 3 सब्जियां और 2 फल, धन के साथ सेहत भी होगी खराब