Last Updated:
Rahu Dosh Solutions: दुनिया में राहु को शांत करने के लिए जितने भी उपाय बताए गए हैं, उनमें ये सबसे आसान और असरदार है. इसमें न तो ज्यादा खर्च होता है और न ही कोई जटिल प्रक्रिया करनी पड़ती है. जब आप किसी जीव को बच…और पढ़ें

राहु की परेशानी क्यों होती है
कुंडली में राहु के खराब होने से व्यक्ति को मानसिक तनाव, अचानक नुकसान, नौकरी या बिजनेस में दिक्कतें और पारिवारिक कलह झेलनी पड़ती है. कई बार इंसान मेहनत करता है, लेकिन नतीजा उम्मीद के हिसाब से नहीं मिलता. राहु का दोष खासकर तब ज्यादा महसूस होता है जब जीवन में बार-बार अड़चनें आने लगें और इंसान बेवजह परेशान रहने लगे.
मछली को जीवनदान देने का उपाय
बुधवार की शाम को पास की किसी कसाई की दुकान पर जाइए और बिना वजन तौले, पैसे देकर एक जिंदा मछली खरीद लीजिए. उस मछली को दरिया, तालाब या किसी भी बहते पानी में छोड़ दीजिए. ध्यान रखिए, जब आप ये मछली खरीद रहे होते हैं, तो अगले ही पल कसाई उसे काट देता अगर आपने जीवनदान न दिया होता. यही सोच कर जब आप उस मछली को पानी में आजाद करेंगे तो आपके दिल में संतोष और सच्चा भाव जागेगा. यही भाव राहु की शांति का सबसे बड़ा उपाय है.
माना जाता है कि राहु उन आत्माओं का प्रतीक है जिन्हें अधूरा जीवन मिला. जब आप किसी मछली को बचाकर पानी में छोड़ते हैं, तो वो एक तरह से “जीवनदान” होता है, ये पुण्य कर्म आपके ग्रह दोषों को शांत करता है और राहु के बुरे प्रभाव को काफी हद तक खत्म कर देता है. इस उपाय के पीछे सिर्फ एक ही राज है – आपकी श्रद्धा और निस्वार्थ भाव.
कब और कैसे करें
1. ये उपाय खासकर बुधवार की शाम को करना चाहिए.
2. मछली खरीदते समय मन में ये भाव रखिए कि आप उसे नया जीवन दे रहे हैं.
3. इसे दिखावे के लिए न करें, बल्कि पूरी श्रद्धा से करें.
4. अगर मुमकिन हो तो लगातार तीन बुधवार तक ये उपाय करें.