Thursday, October 9, 2025
23.6 C
Surat

Rahu grah shanti। राहु दोष शांति का सबसे आसान और असरदार उपाय


Last Updated:

Rahu Dosh Solutions: दुनिया में राहु को शांत करने के लिए जितने भी उपाय बताए गए हैं, उनमें ये सबसे आसान और असरदार है. इसमें न तो ज्यादा खर्च होता है और न ही कोई जटिल प्रक्रिया करनी पड़ती है. जब आप किसी जीव को बच…और पढ़ें

राहु दोष शांति का सबसे आसान और असरदार उपाय, जिसे करने से बदल सकती है आपकी किस्राहु दोष उपाय
Rahu Dosh Solutions: ज्योतिष में राहु को छाया ग्रह कहा गया है, जो इंसान की जिंदगी पर गहरा असर डालता है. जब राहु किसी कुंडली में बिगड़ जाता है, तो इंसान की तरक्की रुक जाती है, बार-बार परेशानियां आती हैं और कामयाबी हाथ लगते-लगते छूट जाती है. लोग कई तरह के उपाय अपनाते हैं, लेकिन बहुत बार मनचाहा परिणाम नहीं मिलता. ऐसे में एक बेहद आसान, सच्चे मन से किया गया उपाय बताया गया है, जो न सिर्फ राहु की अशांति को शांत करता है बल्कि इंसान की किस्मत भी बदल सकता है. खास बात ये है कि इसमें आपको न बड़े मंत्र जाप की ज़रूरत है, न ही भारी-भरकम पूजा-पाठ की. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

राहु की परेशानी क्यों होती है
कुंडली में राहु के खराब होने से व्यक्ति को मानसिक तनाव, अचानक नुकसान, नौकरी या बिजनेस में दिक्कतें और पारिवारिक कलह झेलनी पड़ती है. कई बार इंसान मेहनत करता है, लेकिन नतीजा उम्मीद के हिसाब से नहीं मिलता. राहु का दोष खासकर तब ज्यादा महसूस होता है जब जीवन में बार-बार अड़चनें आने लगें और इंसान बेवजह परेशान रहने लगे.

यह भी पढ़ें – गिरवी जेवर छुड़ाने के आसान और असरदार उपाय – मेहनत, विश्वास और पूजा से बनते हैं रास्ते

मछली को जीवनदान देने का उपाय
बुधवार की शाम को पास की किसी कसाई की दुकान पर जाइए और बिना वजन तौले, पैसे देकर एक जिंदा मछली खरीद लीजिए. उस मछली को दरिया, तालाब या किसी भी बहते पानी में छोड़ दीजिए. ध्यान रखिए, जब आप ये मछली खरीद रहे होते हैं, तो अगले ही पल कसाई उसे काट देता अगर आपने जीवनदान न दिया होता. यही सोच कर जब आप उस मछली को पानी में आजाद करेंगे तो आपके दिल में संतोष और सच्चा भाव जागेगा. यही भाव राहु की शांति का सबसे बड़ा उपाय है.

क्यों कारगर है ये उपाय
माना जाता है कि राहु उन आत्माओं का प्रतीक है जिन्हें अधूरा जीवन मिला. जब आप किसी मछली को बचाकर पानी में छोड़ते हैं, तो वो एक तरह से “जीवनदान” होता है, ये पुण्य कर्म आपके ग्रह दोषों को शांत करता है और राहु के बुरे प्रभाव को काफी हद तक खत्म कर देता है. इस उपाय के पीछे सिर्फ एक ही राज है – आपकी श्रद्धा और निस्वार्थ भाव.

कब और कैसे करें
1. ये उपाय खासकर बुधवार की शाम को करना चाहिए.
2. मछली खरीदते समय मन में ये भाव रखिए कि आप उसे नया जीवन दे रहे हैं.
3. इसे दिखावे के लिए न करें, बल्कि पूरी श्रद्धा से करें.
4. अगर मुमकिन हो तो लगातार तीन बुधवार तक ये उपाय करें.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

राहु दोष शांति का सबसे आसान और असरदार उपाय, जिसे करने से बदल सकती है आपकी किस्

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img