Wednesday, June 18, 2025
28 C
Surat

Rain water Vastu Upay । बारिश का पानी और वास्तु उपाय


Rain Water Vastu Benefits: बारिश का मौसम आते ही ठंडी हवा, हरियाली और सुकून का एहसास होने लगता है. ये मौसम सिर्फ मौसम में बदलाव नहीं लाता, बल्कि हमारे जीवन में भी पॉजिटिव असर डाल सकता है. कई लोग सोचते हैं कि बारिश का पानी बस गंदगी या कीचड़ का कारण होता है, लेकिन वास्तु और ज्योतिष शास्त्र में इसे बहुत खास माना गया है. ऐसा माना जाता है कि बारिश का पानी हमारे जीवन से नकारात्मकता को हटाने और स्वास्थ्य में सुधार लाने की ताकत रखता है. अगर आप बारिश के पानी को सही तरीके से जमा करके कुछ खास उपाय करें, तो पुरानी बीमारियां दूर हो सकती हैं और घर से बुरी नजर हटाई जा सकती है. इससे घर में सुख, शांति और आर्थिक बढ़त भी आती है. आइए जानें बारिश के पानी से कैसे करें ये असरदार उपाय. इस बारे में बता रहे हैं ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री अंशुल त्रिपाठी.

1. कमजोर चंद्रमा को मजबूत करने का उपाय
अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में चंद्रमा कमजोर होता है, तो वह मानसिक तनाव, डर, बेचैनी और रात को नींद न आने जैसी समस्याओं से परेशान रहता है. ऐसे लोगों को हरे रंग की कांच की बोतल में बारिश का पानी भरकर घर के किसी शांत कोने में रखना चाहिए. ध्यान रखें कि यह पानी अगले साल की बारिश से पहले तक ही रखा जाए, फिर पुराना पानी निकालकर नया पानी भरना होगा. इस उपाय से मानसिक शांति मिलती है और डर, चिंता कम होती है.

2. लंबे समय से चल रही बीमारी के लिए
कभी-कभी बीमारियां ऐसी होती हैं जिनका कोई कारण समझ नहीं आता और डॉक्टर भी साफ जवाब नहीं दे पाते. ऐसे में बारिश का शुद्ध पानी एक साफ स्टील या तांबे के बर्तन में जमा करें. फिर उस पानी से भगवान शिव की पूजा करें और महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जाप करें. यह प्रक्रिया नियमित करें, धीरे-धीरे शरीर में सुधार महसूस होने लगेगा और कमजोरी भी दूर होगी.

3. घर से बुरी नजर हटाने का असरदार तरीका
अगर आपको लगता है कि घर का माहौल बार-बार खराब हो रहा है, बिना कारण झगड़े, परेशानियां या आर्थिक नुकसान हो रहा है, तो एक आसान उपाय करें. बारिश का पानी एक साफ बर्तन में इकट्ठा करें और उसे हनुमानजी के सामने रखें. हर दिन उसी स्थान पर बैठकर 51 बार हनुमान चालीसा पढ़ें. यह उपाय कम से कम 30 दिन करें और फिर उस पानी से पूरे घर में छिड़काव करें. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी और शांति का माहौल बनेगा.

4. धन वृद्धि के लिए बारिश का जल उपाय
अगर घर में पैसे की कमी चल रही है या खर्चे अधिक हैं, तो यह उपाय आजमाएं. एक मिट्टी के कुल्हड़ या तांबे के बर्तन में बारिश का पानी भरें और उसमें एक चुटकी हल्दी डाल दें. अब इस पानी को घर के उत्तर दिशा में रखें और प्रतिदिन सुबह उस दिशा में दीपक जलाएं. ऐसा 11 दिन तक करें, इससे आर्थिक स्थिति में सुधार आना शुरू हो जाएगा और लक्ष्मी कृपा बनी रहेगी.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img