Last Updated:
Rajasthan Famous Hanuman Temple : संकट निवारण के लिए संकटमोचन हनुमान जी की पूजा करने का विशेष महत्व माना गया है. राजस्थान के सिरोही जिले में कुछ ऐसे प्रसिद्ध हनुमान मंदिर हैं, जिनको लेकर भक्तों में मान्यता है कि यहां पूजा करने से भक्तों के संकट मिट जाते हैं. स्थानीय भक्तों में इन मंदिरों को लेकर कई किस्से-कहानियां भी प्रसिद्ध है.

सिरोही जिला मुख्यालय से 26 किलोमीटर दूर वराडा स्थित वराडा हनुमान मंदिर जिले के लावा पड़ोसी जिले जालौर में भी आस्था का केंद्र है. इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां महाभारत काल में पांडु के पांचों पुत्र पांडवों ने भी यहां ठहराव किया था. मंदिर परिसर में यहां से गुजरने वाली सभी रोडवेज बसें और निजी वाहन रुक कर जाते हैं, इसके पीछे भी एक चमत्कारी घटना बताई जाती है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक एक बार एक रोडवेज बस चालक ने मंदिर परिसर में बस रोकने के बजाय बाय पास बस निकाल दी थी. तब रास्ते में एक पद पर बैठे वानर ने कांच से बस में प्रवेश कर लिया और बस चालक को थप्पड़ मार दिया था. तब से यहां हर बस ड्राइवर कुछ देर बस रोककर आगे बढ़ते हैं. इस मंदिर की दीवारों पर श्री रामचरित्र मानस के समस्त कांड को उद्धत किया गया है.

सिरोही जिले के आबूरोड शहर से करीब 2 किलोमीटर दूर खड़ात गांव में एक पहाड़ी पर बने शिव बजरंग गढ़ हनुमान मंदिर आसपास के क्षेत्र के भक्तों में आस्था का केंद्र है. यहां हनुमान जयंती पर भरने वाले मेले में जिले के अलावा गुजरात व अन्य स्थानों से भी भक्त पहुंचते हैं. यहां के महंत कस्तूरनाथ महाराज की भी प्रतिमा स्थापित है. जिनके कई शिष्य मंदिर से जुड़े हुए हैं.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

आबूरोड से हिल स्टेशन माउंट आबू जाने वाले मार्ग के बीच आरना गांव में बने हनुमान मंदिर को लेकर वाहनचालकों में मान्यता है कि पहले इस स्थान पर बहुत दुर्घटनाएं होती थी. बाद में वाहन चालकों ने यहां कुछ देर रुककर जाने लगे और दुर्घटनाएं कम होने लगी. तब से हर वाहन चालक यहां कुछ देर रुककर मंदिर के आगे हॉर्न बजाकर और प्रसाद लेकर ही आगे बढ़ते हैं.

हिल स्टेशन माउंट आबू के ज्ञान गुफा स्थित ज्ञानेश्वर हनुमान मंदिर प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक है. यहां सबसे बड़ी हनुमान प्रतिमा मंजीरे बजाते हुए अवस्था में स्थापित है. जो काफी दूर से ही नजर आ जाती है. यहां ना सिर्फ माउंट आबू बल्कि दूर दराज से पर्यटक दर्शन करने पहुंचते हैं.







