Last Updated:
Ramadan 2025: इस्लाम में रमजान के महीने को सबसे पाक महीना माना जाता है. इस खास महीने का इंतजार मुसलमान बेसब्री से करते हैं. रमजान में 30 दिन तक हर उम्र के लोग रोजा रखते हैं.

दुआए करते हुए
हाइलाइट्स
- पहला रोजा रविवार को अल सुबह शुरू हुआ.
- रोजा इफ्तारी का समय शाम 6.49 बजे होगा.
- मुस्लिम समुदाय ने रमजान की मुबारकबाद दी.
बाड़मेर. बीती शाम यानी शनिवार को चांद का दीदार होते हैं रमजान की आमद का ऐलान हो गया. पहला रोजा रविवार से शुरू हो गया. रोजे की नियत से कई मोमिन भाइयों ने तरावीह की नमाज मस्जिदों में और महिलाओं ने अपने घरों में अदा की है.
माहे रमजान उल मुबारक के चांद के दीदार को आतुर कई मोमिन भाई गेहूं रोड़ स्थित ईदगाह मैदान और जामा मस्जिद पहुंचे. कई मोमिन भाइयों, बहनों सहित नन्ने मुन्नों ने अपने घरों की छतों पर नजर आए. देर शाम को चांद का दीदार हुआ. चांद नजर आते ही मोमिन भाइयों के चेहरों पर खुशियां साफ नजर आई. इस दौरान खुदा की बारगाह में मोमिन भाईयों के दोनों हाथ मुल्क की खुशहाली, अमनों अमान और आपसी भाईचारे की दुआओं के लिए उठे.
यह भी पढ़ें- Ramadan 2025: रमजान को क्यों कहा जाता है नेकियों का महीना? अजमेर दरगाह में होता है इफ्तार और सहरी का आयोजन
आज की इफ्तारी का समय
मुस्लिम मोहल्लों व घरों में माहे रमजान की खुशियों का आलम नजर आया. मोमिन भाई और बहनें एक-दूजे को माहे रमजान व चांद की मुबारकबाद दे रहे थे. जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना हाजी लाल मोहम्मद ने बताया कि रमजान का पहला रोजा रविवार को है, जिसकी खत्म सहरी का समय अलसुबह 5.46 बजे होगा और रोजा इफ्तारी का समय देर शाम 6.49 बजे होगा. इस दौरान जामा मस्जिद में मुल्क की खुशहाली, अमनों अमान की विशेष दुआएं की गई. मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के सदर हाजी असलम खान तंवर, संरक्षक हाजी गुलाम नबी तेली व सचिव अबरार मोहम्मद ने माहे रमजान की आमद की मुबारकबाद पेश करते हुए अकीदत और एहतराम के साथ माहे रमजान मनाने की अपील की है.
Barmer,Barmer,Rajasthan
March 02, 2025, 11:50 IST
Ramadan 2025: बाड़मेर में ये है पहले रोजे का इफ्तार का समय, जानें यहां