Wednesday, September 24, 2025
26 C
Surat

Ramayana Katha: राम के अलावा दो ऐसे बलशाली योद्धा, जो रावण को मारने का रखते थे दम, जानें उनकी वीरता की गाथा


Last Updated:

Ramayana Katha: त्रेतायुग में रामायण में श्रीराम के जन्म से लेकर रावण के पाप और उसके अंत का विस्तार से विवरण किया गया है. रावण के वध करने के लिए भगवान विष्णु ने राम के रूप में जन्म लिया. रामायण के अनुसार 2 ऐसे …और पढ़ें

राम के अलावा दो ऐसे बलशाली योद्धा जो रावण को मारने का रखते थे दम

दो ऐसे योद्धा को रावण को मारने का रखते थे दम

हाइलाइट्स

  • रामायण में भगवान राम ने रावण का वध किया.
  • हनुमान जी और बाली भी रावण का वध कर सकते थे.
  • हनुमान और बाली की शक्ति और पराक्रम अद्वितीय थे.

Ramayana Katha: रामायण में भगवान राम को लंकापति रावण का वध करने वाले महानायक के रूप में दर्शाया गया है. यह सच है कि रावण को मारने के लिए भगवान राम का अवतार हुआ था लेकिन क्या आप जानते हैं कि भगवान राम के अलावा दो और योद्धा भी थे जो रावण का वध कर सकते थे? आइए जानते हैं उन दो योद्धाओं के बारे में.

हनुमान

हनुमान जी भगवान शिव के अवतार हैं और वे अपनी शक्ति और भक्ति के लिए जाने जाते हैं. वे रामायण में भगवान राम के सबसे बड़े भक्त और सहायक थे. हनुमान जी ने लंका दहन, संजीवनी बूटी लाना, और रावण के पुत्र मेघनाद को हराने जैसे कई महान कार्य किए थे. उनकी शक्ति और भक्ति को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वे रावण का वध करने में सक्षम थे.

बाली

बाली सुग्रीव के भाई और एक बहुत ही शक्तिशाली योद्धा थे. उन्हें इंद्रदेव का पुत्र माना जाता है और वे अपने बल और कौशल के लिए प्रसिद्ध थे. बाली को यह वरदान प्राप्त था कि जो भी उनसे युद्ध करने आएगा उसकी आधी शक्ति बाली को मिल जाएगी. एक बार रावण ने बाली को युद्ध के लिए चुनौती दी थी लेकिन बाली ने उसे आसानी से हरा दिया था और उसे अपनी कांख में दबाकर पूरे विश्व में घुमाया था. बाली की शक्ति को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वे रावण का वध करने में सक्षम थे.

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि रावण का वध भगवान राम के हाथों ही होना था क्योंकि यह उनकी लीला का हिस्सा था. लेकिन हनुमान और बाली जैसे योद्धाओं की शक्ति और क्षमता को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.

हनुमान की शक्ति

हनुमान जी की शक्ति का वर्णन रामायण में कई जगह मिलता है. उन्होंने अपनी पूंछ से लंका को जला दिया था और वे संजीवनी बूटी को लाने के लिए पूरे पर्वत को उठा लाए थे. उन्होंने रावण के पुत्र मेघनाद को भी हराया था जो एक बहुत ही शक्तिशाली योद्धा था.

बाली का पराक्रम

बाली के पराक्रम की कहानियां भी रामायण में भरी पड़ी हैं. उन्होंने एक बार रावण को अपनी कांख में दबाकर पूरे विश्व में घुमाया था. उन्होंने दुंदुभि नामक राक्षस को भी हराया था जो हजार हाथियों के बराबर बलशाली था.

यह कहना मुश्किल है कि हनुमान और बाली में से कौन रावण का वध करने में अधिक सक्षम था. दोनों ही योद्धा अपनी-अपनी जगह पर अद्वितीय थे. लेकिन यह निश्चित है कि दोनों ही रावण को हराने की क्षमता रखते थे.

homedharm

राम के अलावा दो ऐसे बलशाली योद्धा जो रावण को मारने का रखते थे दम

Hot this week

बुधवार को गणेश जी की आरती से करें दिन की शुरूआत, गणपति जी करेंगे हर इच्छा पूरी

https://www.youtube.com/watch?v=Yuex2EnsGiYधर्म बुधवार को गणेश जी की आरती से दिन...

Topics

बुधवार को गणेश जी की आरती से करें दिन की शुरूआत, गणपति जी करेंगे हर इच्छा पूरी

https://www.youtube.com/watch?v=Yuex2EnsGiYधर्म बुधवार को गणेश जी की आरती से दिन...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img