Tuesday, September 23, 2025
25.5 C
Surat

ramlila 2025 date in delhi World famous Delhi Ramlila will start from 22 September | नवरात्रि में इस दिन से शुरू होगी विश्व प्रसिद्ध रामलीला, 15 मशहूर सितारे लेंगे हिस्सा


Last Updated:

Ramlila 2025 Date In Delhi: विश्व प्रसिद्ध रामलीला कमेटी ने की तारीखों की घोषणा कर दी है. साल 2025 में 22 सितंबर से शारीदय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है और इसी मौके पर रामलीला का आयोजन भी किया जाएगा. इस बार रामल…और पढ़ें

नवरात्रि में इस दिन से शुरू होगी विश्व प्रसिद्ध रामलीला, AI का होगा इस्तेमाल
Ramlila 2025 Date In Delhi: विश्व प्रसिद्ध लव कुश रामलीला कमेटी ने साल 2025 की रामलीला मंचन की तारीखों की घोषणा कर दी है. दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस वर्ष रामलीला का भव्य मंचन 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक किया जाएगा. इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर दिन सोमवार से हो रही है और इसी दिन से रामलीला की शुरुआत हो जाएगी. वहीं, दशहरा पर्व 2 अक्टूबर को पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया जाएगा.

15 मशहूर सितारे लेंगे हिस्सा
रामलीला हर मायनों में ऐतिहासिक और अद्भुत होने वाली है. मंच पर सभी को भारतीय संस्कृति, परंपराओं और धार्मिक धरोहरों का अद्भुत संगम देखने को मिलता है. अर्जुन कुमार ने बताया कि इस वर्ष रामलीला में बॉलीवुड के 15 मशहूर सितारों के साथ-साथ टीवी और रंगमंच के 140 कलाकार विभिन्न किरदारों में देखने को मिलेंगे. इसके बाद मुख्य कलाकारों का भी परिचय कराया.

किंशुक वैद्य बनेंगे राम
अर्जुन ने आगे बताया कि इनमें भगवान राम के किरदार में मशहूर फिल्म और टीवी एक्टर किंशुक वैद्य, माता सीता के रोल में रिनी आर्या और हनुमान जी के किरदार में मल्हार पांड्या शामिल हैं. किंशुक वैद्य को शाका लाका बूम बूम में संजू और विष्णु पुराण में प्रहलाद की भूमिका के लिए जाना जाता है. वहीं रिनी आर्या कुल्फी कुमार बाजेवाला और विघ्नहर्ता गणेश जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. मल्हार पांड्या को राधाकृष्ण और वीर हनुमान जैसे पौराणिक धारावाहिकों में उनकी भूमिकाओं के लिए पहचाना जाता है.

AI का होगा इस्तेमाल
कमेटी के महासचिव सुभाष गोयल ने बताया कि इस साल रामलीला मंचन को और भी भव्य बनाने के लिए नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा. एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस), डिजिटल और हाईटेक तकनीकों, 3डी मैपिंग और विजुअल इफेक्ट्स का प्रयोग करके दर्शकों को एक शानदार अनुभव दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, बेहतर आवाज के लिए 8 ट्रैक साउंड सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा. यह रामलीला धार्मिक मंचन के साथ-साथ आधुनिक तकनीक का बेहतरीन मेल साबित होगी. इस बार के रामलीला में लोगों को कई बदलाव देखने को मिलेंगे. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है जल्द ही सब पूरा हो जाएगा.

authorimg

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

नवरात्रि में इस दिन से शुरू होगी विश्व प्रसिद्ध रामलीला, AI का होगा इस्तेमाल

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img