Saturday, November 22, 2025
31 C
Surat

Ratneshwar Mahadev Temple in Kashi remains submerged in ganga river | curse and history of Ratneshwar Mahadev mandir | रत्नेश्वर महादेव मंदिर


Last Updated:

Ratneshwar Mahadev Mandir: वैसे तो आपने देवों के देव महादेव के कई मंदिरों के दर्शन किए होंगे लेकिन काशी में एक ऐसा महादेव का मंदिर है, जो लगभग 9 डिग्री तक झुका हुआ है. साथ ही यह मंदिर साल भर में कुछ समय के लिए पानी से निकलता है. आइए जानते हैं धर्म नगरी काशी के इस महादेव मंदिर के बारे में…

क्यों पानी में डूबा रहता है महादेव का यह मंदिर? श्राप या फिर कोई चमत्कार

Ratneshwar Mahadev Temple in Kashi: धर्म नगरी काशी में स्थित रत्नेश्वर महादेव मंदिर अपने आप में एक बड़ा रहस्य है. दुनिया में भगवान शिव के जितने भी मंदिर हैं, उनमें यह मंदिर अपनी अलग पहचान रखता है. वजह है इसका साल भर में आधे से ज्यादा समय पानी में डूबा रहना. महीनों तक यह मंदिर गंगा की गोद में समाया रहता है और सिर्फ कुछ ही दिनों के लिए पूरी तरह दिखाई देता है. अब सवाल यह है कि क्या यह श्राप का असर है या फिर कोई चमत्कार? मान्यता है कि जब मंदिर गंगा से बाहर आ जाता है, तब महादेव का जलाभिषेक करने मात्र से ही सभी इच्छाएं पूरी हो जाती है और पाप नष्ट हो जाता है. आइए जानते हैं आखिर पानी में क्यों डूबा रहता है रत्नेश्वर महादेव मंदिर…

जानें क्यों डूबा रहता है रत्नेश्वर महादेव मंदिर
मान्यता है कि रत्नेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण रत्नाबाई नाम की एक महिला ने करवाया था, जो अहिल्याबाई होल्कर की दासी थीं. रत्नाबाई भगवान शिव की बहुत बड़ी भक्त थीं और उन्होंने पूरी श्रद्धा से यह मंदिर बनवाया. कहते हैं कि जब अहिल्याबाई को पता चला, तो उन्हें यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई. क्रोध में उन्होंने रत्नाबाई को श्राप दे दिया कि यह मंदिर कभी पूरी तरह पानी से बाहर नहीं आएगा और इसका शिवलिंग हमेशा गंगा के पानी में डूबा रहेगा. अब इस श्राप की कहानी कितनी सच है, यह कोई पक्के रूप में नहीं कह सकता, लेकिन लोगों की आस्था और मान्यता आज भी यही कहती है कि मंदिर का पानी में डूबा रहना उसी श्राप का असर है. यही वजह है कि बहुत से लोग इसे चमत्कार भी मानते हैं.

मंदिर में विराजमान शिवलिंग
यह मंदिर गंगा नदी के बहुत करीब, लगभग पानी के स्तर पर ही बनाया गया है. जब गंगा का जलस्तर बढ़ जाता है, तो मंदिर डूब जाता है. साल में कुछ ही दिन मंदिर में विराजमान शिवलिंग के दर्शन हो पाते हैं. इसके बावजूद मंदिर की संरचना इतनी मजबूत है कि यह सदियों से पानी और तेज बहाव को झेलते हुए भी जस की तस खड़ी है. यही बात इसे और भी रहस्यमयी बनाती है.

मंदिर का झुकाव किसी दिव्य शक्ति का संकेत
एक और दिलचस्प बात यह है कि यह मंदिर लगभग 9 डिग्री तक झुका हुआ है. लोग कहते हैं कि यह झुकाव भी किसी दिव्य शक्ति का संकेत है, क्योंकि इतने पानी, बाढ़ और प्राकृतिक आपदाओं के बाद भी मंदिर गिरा नहीं. इसके अलावा, मंदिर का शिवलिंग पूरे साल पानी में डूबा रहता है. सिर्फ तभी दर्शन मिलते हैं जब गंगा का जलस्तर बहुत कम हो जाता है. भक्त मानते हैं कि पानी में डूबा शिवलिंग भगवान शिव की दिव्य शक्ति का प्रतीक है और यहां प्रार्थना करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

authorimg

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

क्यों पानी में डूबा रहता है महादेव का यह मंदिर? श्राप या फिर कोई चमत्कार

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img