Ravana Mukut Worship: उत्तर भारत में रामलीला का आयोजन आजकल बहुत ही आधुनिक तरीके से किया जाता है. प्रभु राम की पूजा होती है. लेकिन एक जगह ऐसी भी है जहां रावण के मुकुट का पूजन किया जाता है. शोभायात्रा भी निकाली जाती है. जी हां ,ऐसा होता है प्रयागराज में. यहां रावण के मुकुट की पूजा की जाती है और भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाती है. इसके पीछे का कारण क्या हो सकता है, जानें इस आर्टिकल में.
क्यों की जाती है रावण के मुकुट की पूजा?
Bharat.one ने रावण के मुकुट की पूजा के महत्व को लेकर प्रयागराज की कटरा श्री रामलीला कमेटी के सदस्यों से बातचीत की. इस दौरान कमेटी के मंत्री शिवदास गुप्ता ने बताया कि सैकड़ों वर्षों से यह परंपरा चली आ रही है, जिसे हम आगे बढ़ा रहे हैं. हर वर्ष रामलीला के आयोजन से पहले रावण के मुकुट की पूजा की जाती है. ब्राह्मणों को हम लोग अपने आराध्य मानते हैं, और रावण भी एक ब्राह्मण था, इसलिए हम उसकी पूजा करते हैं. यह हमारे पारिवारिक संबंधों का भी प्रतीक है.
इसे भी पढ़ें: अयोध्या रामलीला में मनोज तिवारी बनेंगे ‘बाली’, भाग्यश्री समेत कई सितारे आएंगे नजर, जानें कौन क्या बनेगा
प्रयागराज के कटरा से रावण का संबंध
रावण का संबंध प्रयागराज के कटरा क्षेत्र से हैं. इस पर श्री रामलीला कमेटी के मंत्री शिवदास गुप्ता ने बताया कि रावण महर्षि भारद्वाज के नाती और विश्रवा मुनि के पुत्र थे. रावण का ननिहाल प्रयागराज के कटरा में था, जहां आज भी महर्षि भारद्वाज का आश्रम स्थित है. सनातन धर्म में लोग अपने संबंधियों से कभी बैर नहीं करते, यही कारण है कि कटरा रामलीला कमेटी हर वर्ष रावण के मुकुट की पूजा के बाद भव्य शोभायात्रा का आयोजन करती है.
बता दें कि पूरे भारत में रामलीला खास तरीके से होती है. हर कमेटी अलग नियमों का पालन करती है. लेकिन प्रयागराज की रामलीला इसलिए खास है, क्योंकि यहां जो होता है वो कहीं और नहीं होता है. वो है रावण के मुकुट की पूजा.
FIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 09:48 IST